Censor Board Cut some Scenes and give A Certificate to Animal Movie

आखिर Animal पर क्यों चली सेंसर बोर्ड की कैंची, इन पांच सींस को हटाने के लिए भी कहा…

Animal : बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने को तैयार है। हर तरफ इस फिल्म का क्रेज देखने को मिल रहा है। जहां एक तरफ फिल्म का ट्रेलर और टीजर देखने के बाद सोशल मीडिया पर एनिमल की ही बात हो रही है। वहीं दूसरी तरफ फिल्म एनिमल के कुछ सींस पर सेंसर बोर्ड ने अपनी नजरें तिरछी की है। जी हां.. रिपोर्टस की मानें तो सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने एनिमल (Animal) के मेकर्स से लीड किरदारों के स्टीमी सीन्स के क्लोज अप शॉर्ट्स को हटाने के लिए कहा है.

किन सींस पर चलाई गई कैंची ?

रिपोर्ट्स की मानें तो सेंसर बोर्ड ने पहले संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल (Animal) को ए सर्टिफिकेट (A Certificate) दिया है। बताया जा रहा था कि फिल्म को ए सर्टिफिकेट मिलने के कारण संदीप रेड्डी वांगा नाराज थे। लेकिन अब सेंसर बोर्ड ने अडल्ट सर्टिफिकेट के साथ-साथ पांच सीन्स को भी हटाने के लिए कहा है। जिनमें रणबीर कपूर-रश्मिका मंदाना (Ranbir Kapoor-Rashmika Mandanna) के क्लोज अप किसिंग सीन, कई अपशब्द हटवाए हैं। साथ ही साथ फिल्म से एक सीन में नाटक शब्द को म्यूट और, कॉस्ट्यूम को वस्त्र से रिप्लेस किया गया है।

1 दिसंबर को रिलीज होगी एनिमल

संदीप रेड्डी वांगा निर्देशित फिल्म एनिमल 1 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। इस फिल्म में ऱणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना के अलावा बॉबी देओल (Bobby Deol) और अनिल कपूर (Anil Kapoor) जैसे अभिनेता लीड रोल में हैं। इसी दिन विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की सैम बहादुर भी रिलीज होने जा रही है। जिसके कारण यह दो अभिनेताओं की फिल्म के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।

यह भी पढ़ें – Alia Bhatt Deepfake Video : कटरीना और काजोल के बाद आलिया भी हुई डीपफेक का शिकार, वायरल हुआ वीडियो…

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।