IND vs AUS

सेमीफाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, मैथ्‍यू शॉर्ट हुए बाहर

चैम्पियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के सामने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया की टीम होगी। इस मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम को बड़ा झटका लगा हैं। उनके ओपनर बल्लेबाज़ मैथ्‍यू शॉर्ट चोट के कारण सेमीफाइनल का मैच नहीं खेल पाएंगे। यह ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए बड़ा झटका माना जा रहा हैं। ऑस्‍ट्रेलियाई टीम ने चोटिल मैथ्‍यू शॉर्ट के विकल्‍प के रूप में कूपर कोनोली को शामिल किया है। अब कोनोली को प्लेइंग 11 में जगह मिलनी तय मानी जा रही हैं, क्योंकि वो बल्लेबाज़ी के साथ स्पिन गेंदबाज़ी भी करते हैं।

ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका

चैम्पियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। लेकिन टीम के कई दिग्गज खिलाड़ी चोट के कारण बाहर चल रहे हैं। हालांकि इसके बावजूद टीम में कई बड़े खिलाड़ी शामिल हैं। लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया को मैथ्‍यू शॉर्ट के रूप में बड़ा झटका लगा हैं। मैथ्‍यू शॉर्ट को अफगानिस्‍तान के खिलाफ चोट लगी थी और वो चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह टीम में कूपर कोनोली को जगह मिली हैं।

6 अंतरराष्‍ट्रीय खेल चुके हैं कूपर कोनोली

कूपर कोनोली ने बिग बैश में जबरदस्त बल्लेबाज़ी करते हुए चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया था। कूपर कोनोली के पास ऑस्ट्रेलिया के लिए 6 अंतरराष्‍ट्रीय मैच खेलने का अनुभव हैं। कोनोली बाएं हाथ से बल्लेबाज़ी के अलावा बाएं हाथ से स्पिन गेंदबाज़ी भी करते हैं। ऑस्‍ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले यह बदलाव किया। हालांकि अभी सेमीफाइनल के लिए उनका नाम तय नहीं हैं, उनके साथ जैक फ्रेजर मैकगर्क को टीम में शामिल करने पर भी विचार किया जा रहा हैं।

ऑस्‍ट्रेलिया का अपडेटेड स्‍क्‍वाड

स्‍टीव स्मिथ (कप्‍तान), शॉन एबट, एलेक्‍स कैरी, कूपर कोनोली, बेन ड्वारशुईस, नाथन ऐलिस, जैक फ्रेजर मैकगर्क, आरोन हार्डी, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, स्‍पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, ग्‍लेन मैक्‍सवेल, तनवीर सांघा और एडम जंपा।

यह भी पढ़ें:

इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया