Champions Trophy 2025

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सेलेक्शन मीटिंग में हुई थी जोरदार बहस, चौंकाने वाली रिपोर्ट्स आई सामने

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया का एलान कर दिया है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया (Champions Trophy 2025) आईसीसी के इस बड़े टूर्नामेंट पर अपना कब्ज़ा करना चाहेगी। बीसीसीआई की चयन समिति ने तमाम बातों का ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया के 15 नामों पर मुहर लगाई। हालांकि अब मीडिया में कई ऐसी रिपोर्ट्स सामने आ रही है, जिसमें टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर में मतभेद होने का दावा किया जा रहा है।

इस खिलाड़ी को शामिल करवाना चाहते थे गंभीर:

बता दें एक मीडिया रिपोर्ट्स में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सेलेक्शन मीटिंग में कप्तान और कोच के बीच खिलाड़ियों को लेकर जोरदार बहस होने की बात भी की जा रही है। सेलेक्शन मीटिंग में हेड कोच गौतम गंभीर ने अपनी कुछ मांग रखी थी, जिनको मीटिंग में तरहीज नहीं दी गई। इसमें बताया जा रहा है कि गंभीर ने एक खिलाड़ी को टीम में शामिल करने की बात पर जोर दिया। लेकिन उनकी इस मांग को भी सेलेक्शन मीटिंग में ख़ारिज कर दिया।

संजू सैमसन को नहीं मिली टीम में जगह:

बता दें टीम इंडिया के एलान के बाद सोशल मीडिया पर गौतम गंभीर के कई पुराने ट्वीट को वायरल किया जा रहा है। जिनमें उन्होंने संजू सैमसन को टीम में शामिल करने की बात पर जोर दिया था। अब बताया जा रहा है कि चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भी बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज़ गंभीर संजू सैमसन को टीम में देखना चाहते थे। लेकिन सेलेक्शन मीटिंग में बीसीसीआई चयन समिति और कप्तान रोहित शर्मा ने ऋषभ पंत को टीम में शामिल करने का फैसला लिया।

कोच और कप्तान की साख रहेगी दांव पर:

टीम इंडिया के चयन के बाद अब टीम इंडिया के कोच और कप्तान में मतभेद की कई रिपोर्ट्स मीडिया और सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इन ख़बरों में कितनी सच्चाई हैं ये तो समय आने पर ही पता चलेगा। लेकिन फिलहाल रोहित शर्मा और गौतम गंभीर काफी दबाव में नज़र आ रहे हैं। चैम्पियंस ट्रॉफी में इन दोनों दिग्गजों की साख दांव पर रहेगी।

ये भी पढ़ें-

BCCI गौतम से पूछेगी गंभीर सवाल, ऑस्ट्रेलिया में भारत की हार का जिम्मेदार कौन?

विराट कोहली को फैन पर आया गुस्सा, बोले- ”भाई मेरा रास्ता मत रोको”