Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ग्रुप-ए में 24 फरवरी यानी आज बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच बड़ा मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में जीत के साथ कीवी टीम सेमीफाइनल में जगह पूरी तरह से पक्की हो करना चाहेगी। जबकि इस मुकाबले के परिणाम पर पाकिस्तानी टीम की भी नजरें रहने वाली हैं। क्योंकि बांग्लादेश की टीम अगर इस मैच में कोई उलटफेर करती है तो पाकिस्तान के सेमीफाइनल (Champions Trophy 2025) में जाने की संभावना हो जाएगी।
पाकिस्तान के लिए अहम ये मुकाबला
चैम्पियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान ने अपने दो मैच गंवा दिए हैं। पाकिस्तान ने पहला मैच न्यूज़ीलैंड से हारा और दूसरे मैच में भारत ने पाक टीम को धूल चटा दी। ऐसे में अब पाकिस्तान की सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना लगभग खत्म सी हो गई हैं। लेकिन अभी भी बस बांग्लादेश ही कोई करिश्मा कर सकती हैं। अगर आज के मैच में बांग्लादेश कोई उलटफेर करती हैं तो उसकी सेमीफाइनल में एंट्री करने की उम्मीदें अभी भी बरकरार हैं। जबकि पाकिस्तान भी चाहती हैं कैसे भी इस मैच में बांग्लादेश को जीत मिल जाए।
समझिए सेमीफाइनल का पूरा गणित
अभी ग्रुप ए में पाकिस्तान की टीम सबसे निचले पायदान पर मौजूद हैं। अगर बांग्लादेश 24 फरवरी को न्यूजीलैंड को हरा देता है और पाकिस्तान 27 फरवरी को बांग्लादेश की टीम को हरा देता है। ऐसे में अगर आखिरी मैच में भारत की टीम न्यूज़ीलैंड को हरा देती हैं तो फिर रन रेट के जरिए दूसरी टीम के सेमीफाइनल में जाना निर्भर होगा। पाकिस्तान को 27 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ अपना आखिरी मैच जीतना होगा और उम्मीद करनी होगी कि न्यूजीलैंड या बांग्लादेश में से कोई भी टीम दो या उससे ज्यादा जीत दर्ज न कर पाए।
पिछली बार उलटफेर कर चुकी हैं बांग्लादेश की टीम
पिछली बार जब दोनों टीमों के बीच चैंपियंस ट्रॉफी में मुकाबला खेला गया था तो उसमें बांग्लादेश की टीम ने 5 विकेट से जीत हासिल की थी। ऐसे में आज होने वाले मुकाबले में भी अगर कीवी टीम बांग्लादेश को हल्के में लेना चाहेगी तो उसको नुकसान उठाना पड़ सकता हैं। इससे पाकिस्तान का काम आसान हो सकता हैं।
भी पढ़ें :
न्यूजीलैंड को चैम्पियंस ट्रॉफी से लगा बड़ा झटका, प्रमुख तेज़ गेंदबाज़ हुआ टूर्नामेंट से बाहर
भारतीय टीम के कोच मोर्ने मोर्कल पर टूट पड़ा दुख का पहाड़, पिता का हुआ निधन
स्मृति मंधाना के तूफान में उड़ी दिल्ली कैपिटल्स, आरसीबी ने आठ विकेट से जीता मुकाबला