Champions Trophy 2025: भारतीय टीम को अपना अगला मुकाबला न्यूज़ीलैंड के खिलाफ दो फरवरी को दुबई में खेलना हैं। इस मैच से पहले टीम इंडिया (Champions Trophy 2025) के कप्तान रोहित शर्मा की फिटनेस ने चिंता बढ़ा दी हैं। लेकिन भारतीय फैंस के लिए खुशखबरी हैं। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पूरी तरह फिट हैं। इस बात की जानकारी टीम इंडिया के बल्लेबाज़ केएल राहुल ने दी हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक राहुल ने कहा कि रोहित शर्मा पूरी तरह फिट हैं।
टीम इंडिया के लिए खुशखबरी
भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आखिरी ग्रुप ए मैच से पहले रोहित शर्मा की फिटनेस को लेकर कई खबर सामने आ रही थी। बताया जा रहा हैं कि टीम इंडिया के कप्तान हैमस्ट्रिंग चोट से जूझ रहे हैं। लेकिन केएल राहुल ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, “फिटनेस के लिहाज से जहां तक मुझे पता है किसी के भी गेम मिस करने की कोई चिंता नहीं है।”
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मिल सकता हैं आराम
पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले के दौरान ही उन्हें हैमस्ट्रिंग की चोट की समस्या आई थी, जिससे वे धीरे-धीरे उबर रहे हैं। लेकिन ये अभी पूरी तरह से ठीक नहीं हुई है। हालांकि बीसीसीआई की ओर से अभी तक इस बारे में कोई भी आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। लेकिन अभी यहीं माना जा रहा है कि अगले मैच में रोहित शर्मा को सेमीफाइनल को देखते हुए आराम दिया जा सकता है।
गिल करेंगे कप्तानी..?
अगर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अगले मैच में नहीं खेलते हैं तो उनकी जगह कप्तानी का जिम्मा शुभमन गिल के पास होगा। कहा जा रहा है कि सेमीफाइनल में जगह पक्की कर चुकी टीम इंडिया आखिरी मैच में नियमित कप्तान के बिना उतर सकती है। ऐसे में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मैच में विराट कोहली पर दारोमदार रहेगा।
यह भी पढ़ें:
इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया