Champions Trophy 2025: चैम्पियंस ट्रॉफी को मिनी वर्ल्ड कप के नाम से भी जाना जाता है। इसमें क्रिकेट जगत की टॉप-8 टीमें हिस्सा लेती है। एक निश्चित समय के अंतराल से आईसीसी के द्वारा इसका आयोजन करवाया जाता है। इस बार चैंपियंस ट्राफी की मेजबानी पाकिस्तान को मिली है। इस टूर्नामेंट (Champions Trophy 2025) का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के तहत होगा। भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी। अब एक बड़ी अपडेट चैंपियंस ट्राफी की टिकट को लेकर सामने आ रही है।
इतनी सस्ती रेट में मिल रही है टिकट:
पाकिस्तान के आर्थिक हालात पूरी दुनिया जानती है। अब इस बड़े आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान को मिली है तो वहां टिकट की रेट को लेकर खूब सर्च किया जा रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चैंपियंस ट्राफी के लिए सबसे कम रेट की टिकट का मूल्य 1000 पाकिस्तानी रुपये का रखा है जो भारतीय मुद्रा में 310 रुपये के बराबर होगा।
3500 रूपये में मिलेगी वीवीआइपी टिकट:
बता दें पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्राफी की टिकट काफी सस्ती रेट पर मिलती नज़र आ रही है। पाकिस्तान में होने वाले मैचों में वीवीआइपी टिकट के लिए पीसीसीबी ने 12,000 पाकिस्तानी रूपये रेट तय की है। जो भारतीय मुद्रा में 3500 रुपये के बराबर होगा। जबकि पाकिस्तान में होने वाले सेमी फाइनल मैच के लिए टिकट का दाम 7500 रूपये तय किया गया है।
दुबई की रेट की नहीं मिली अपडेट:
इस टूर्नामेंट का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के तहत होगा। भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी। फिलहाल इस बात का खुलासा नहीं हुआ कि दुबई में होने वाले भारत के मैचों की टिकट की रेट कितनी तय की गई है। लेकिन ये बात तय है कि दुबई में होने वाले मैचों की टिकट की कीमत पाकिस्तान के मुकाबले काफी अधिक होगी।
ये भी पढ़ें- BCCI गौतम से पूछेगी गंभीर सवाल, ऑस्ट्रेलिया में भारत की हार का जिम्मेदार कौन?