Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत बुधवार यानि आज से होने जा रही है। इस टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं। आखिरी बार चैम्पियंस ट्रॉफी का आयोजन साल 2017 में हुआ था। उस समय पाकिस्तान ने भारत को हराकर खिताब (Champions Trophy 2025) अपने नाम किया था था। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का उद्घाटन मैच गत विजेता पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में खेला जाएगा।
इस बार होंगे कुछ नए प्रयोग
आईसीसी पिछले काफी समय से इस टूर्नामेंट की तैयारी में जुटी हैं। सुरक्षा कारणों के चलते भारतीय टीम पाकिस्तान की जगह दुबई में सभी मैच खेलेगी। आईसीसी ने इस टूर्नामेंट में इनामी राशि कई गुना तक बढ़ा दी। दर्शकों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए 36 कैमरों का इस्तेमाल होगा। घूमता हुआ कैमरा जमीनी स्तर के दृश्य दिखाएगा। इस बार हिंदी में कमेंट्री के लिए चार पूर्व भारतीय खिलाड़ियों को पैनल में जगह दी गई हैं।
न्यूजीलैंड की टीम काफी संतुलित
इस चैम्पियंस ट्रॉफी में न्यूज़ीलैंड की टीम काफी संतुलित नज़र आ रही हैं। हालांकि टूर्नामेंट से पहले कीवी टीम के दो प्रमुख गेंदबाज़ चोटिल हो गए। लेकिन इसके बावजूद पूर्व कप्तान केन विलियम्सन इस समय जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। हाल ही में ट्राई सीरीज में कीवी टीम ने लगातार तीन मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाया था। ऐसे में पाकिस्तान के सामने आज मैच जीतना बड़ी चुनौती रहेगी।
पाकिस्तान की बल्लेबाजी कमजोर
दूसरी तरग अगर बात करें मेजबान टीम की तो पाकिस्तान की बल्लेबाज़ी काफी कमजोर नज़र आ रही हैं। हाल ही में हुई ट्राई सीरीज में पाकिस्तान को लगातार दो बार न्यूज़ीलैंड के सामने हार का सामना करना पड़ा। बाबर के फॉर्म के बारे में भी टीम मैनेजमेंट को चिंताएं होंगी। जबकि उनके पास मिडिल ऑर्डर में कोई अनुभवी बल्लेबाज़ मौजूद नहीं हैं।
ये भी पढ़ें :
न्यूजीलैंड को चैम्पियंस ट्रॉफी से लगा बड़ा झटका, प्रमुख तेज़ गेंदबाज़ हुआ टूर्नामेंट से बाहर
भारतीय टीम के कोच मोर्ने मोर्कल पर टूट पड़ा दुख का पहाड़, पिता का हुआ निधन
स्मृति मंधाना के तूफान में उड़ी दिल्ली कैपिटल्स, आरसीबी ने आठ विकेट से जीता मुकाबला