Champions Trophy Squad: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी की शुरुआत में अब ज्यादा समय बाकी नहीं है। अगले महीने से चैम्पियंस ट्रॉफी (Champions Trophy Squad) का आगाज होने जा रहा है। इस बार चैम्पियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान को सौंपी गई है। टीम इंडिया इस बार खिताब जीतने की सबसे प्रबल दावेदार मानी जा रही है। मिनी वर्ल्ड कप कहे जाने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी को लेकर बीसीसीआई जल्द ही अपनी टीम का एलान कर सकती है। भारतीय टीम अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश से खेलेगी।
किसको मिलेगी जगह..?
चैम्पियंस ट्रॉफी को लेकर टीम इंडिया की जल्द ही घोषणा हो सकती है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हारने के बाद अब टीम इंडिया अपने अगले अभियान में जुट जाएगी। इस टूर्नामेंट से पहले चयनकर्ता के सामने एक परफेक्ट टीम का चयन बड़ी चुनौती रहेगी। चैम्पियंस ट्रॉफी में इस बार टीम इंडिया में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। कुछ खिलाड़ियों का ख़राब फॉर्म के चलते टीम से पत्ता कट सकता हैं। जबकि कुछ खिलाड़ियों को टीम में के बार फिर जगह मिल सकती हैं।
नीतीश कुमार रेड्डी को मिलेगी टीम में जगह:
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में जबरदस्त बल्लेबाज़ी करने वाले नीतीश कुमार रेड्डी को चैम्पियंस ट्रॉफी में जगह मिल सकती हैं। वो बतौर ऑलराउंडर टीम में शामिल किये जा सकते हैं। उनके साथ हार्दिक पंड्या ऑलराउंडर के रूप में टीम में जगह बना सकते हैं। जबकि ख़राब फॉर्म के चलते टीम से बाहर हुए श्रेयस अय्यर भी अब टीम इंडिया में वापसी करते नज़र आ रहे हैं।
मोहम्मद शमी होंगे टीम में शामिल:
बता दें भारतीय गेंदबाज़ी में जसप्रीत बुमराह के अलावा कोई दूसरा बल्लेबाज़ कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाया हैं। ऐसे में अब चोट से पूरी तरह उभरकर मोहम्मद शमी जल्द ही टीम में वापसी करते नज़र आएंगे। वो चैम्पियंस ट्रॉफी में जसप्रीत बुमराह के साथ तेज़ गेंदबाज़ी आक्रमण की जिम्मेदारी संभालेंगे। तीसरे तेज़ गेंदबाज़ के रूप में अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज में टक्कर रहेगी।
चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए संभावित स्क्वॉड:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज।
यह भी पढ़े: