Chandigarh Mayor Election: चंडीगढ़ मेयर चुनाव टला, मुख्य चुनाव अधिकारी हुए बीमार, कांग्रेस और आप ने किया प्रदर्शन
Chandigarh Mayor Election: हरियाणा और पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ के मेयर का इलेक्शन (Chandigarh Mayor Election) टाल दिया गया है। इस चुनाव के टलने की वजह चुनाव अधिकारी अनिल मसीह का बीमार होना बताया जा रहा है। इस बारे में चंडीगढ़ के पार्षदों को वॉट्सऐप के जरिए मैसेज भेजा गया था। इस चुनाव के टलने की जानकारी मिलते ही निगम दफ्तर के बाहर कांग्रेस और आप के पार्षदों और समर्थकों ने जमकर हंगामा किया।
गठबंधन करेगा अब कोर्ट का रुख
चंडीगढ़ मेयर इलेक्शन (Chandigarh Mayor Election) चुनाव के टलने के बाद कांग्रेस और आप ने आरोप लगाया बीजेपी हार को देखते हुए चुनाव रद्द करवाना चाहती है। कांग्रेस के पूर्व सांसद पवन बंसल ने कहा कि पूरे मामले को लेकर कोर्ट का रुख करेंगे। उन्होंने पूरे मामले में भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया कि पार्टी चुनाव नहीं करवाना चाहती है। आम आदमी पार्टी के राज्यभा सांसद राघव चड्ढा ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि इंडिया गंठबंधन के पास बहुमत है। अपनी हार को देखते हुए बीजेपी चुनाव रद्द करना चाहती है।
यह भी पढ़े: पाकिस्तान की ईरान में जवाबी एयरस्ट्राइक, आतंकी ठिकानों को बनाया निशाना
कांग्रेस बोली ऑपरेशन लोटस विफल
चंडीगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष हरमोहिंदर लक्की ने कहा कि चंडीगढ़ में ऑपरेशन लोटस विफल हो गया है। बीजेपी वाले हार को महसूस कर रह हैं। वे नैतिक रूप से हार गए। इसीलिए वो वोट डालने नहीं आए। यहां आप और कांग्रेस के पार्षद हैं, वोट डालने के लिए आए थे। इससे पता चला बीजेपी ने हार स्वीकार कर ली है। आप और कांग्रेस के आरोपों का जवाब देते हुए बीजेपी नेता और पूर्व मेयर अनूप गुप्ता ने कहा कि चंडीगढ़ मेयर इलेक्शन (Chandigarh Mayor Election) में संदेश आया मुख्य चुनाव अधिकारी अनिल मसीह बीमार हो गए हैं। हमारे सारे पार्षद साथ वोट डालने आए थे।
चंडीगढ़ मेयर चुनाव में इनका बहुमत
पंजाब में आप की सरकार है। इनके सारे अफसर भी हैं। हम चंडीगढ़ मेयर इलेक्शन (Chandigarh Mayor Election) कैसे रोक सकते हैं। कांग्रेस व आप ने चुनाव को मोहल्ले का चुनाव बना दिया है। चंडीगढ़ मेयर चुनाव में जीत के लिए 19 वोट चाहिए। ताजा हालातों की बात करें तो कांग्रेस और आप को मिलाकर गठबंधन के पास कुल 20 वोट हैं। बीजेपी के पास पीएम किरण खेर का वोट मिलाकर कुल 15 वोट हैं। को अगर कोई उलटफेर नहीं हुआ तो गठबंधन का मेयर बनना तय है।
यह भी पढ़े: पाकिस्तान की ईरान में जवाबी एयरस्ट्राइक, आतंकी ठिकानों को बनाया निशाना
OTT INDIA खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।