loader

मध्य प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ और ट्रफ तथा साइक्लोनिक सर्कुलेशन से मौसम में बदलाव आया है। इससे गर्मी का प्रभाव बढ़ गया । इस कारण रविवार को शिवपुरी में दिन का टेंपरेचर 41 डिग्री तक पहुंच गया। वहीं खंडवा, रतलाम और नर्मदापुरम में भी गर्मी का प्रभाव देखने को मिला। दरअसल अप्रैल के पहले सप्ताह में मौसम के दो वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहे हैं। हालांकि प्रदेश में इनका प्रभाव कम रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार अरब सागर में बने चक्रवात के चलते मानसून की स्पीड में तेजी आई है

दो वेस्टर्न डिस्टरबेंस होंगे एक्टिव

मौसम विभागके सूत्रों के अनुसार 2 अप्रैल की रात से 5 अप्रैल को उत्तर भारत में दो वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होंगे। इसके दो तीन दिन बाद मध्य प्रदेश में इनका‌ असर देखने को मिल सकता है। इसके फलस्वरूप कई दिनों में बदलाव देखने को मिल सकते हैं। लेकिन फिर भी गर्मी से राहत की कोई संभावना नहीं है। यही नहीं दिन के साथ रातें भी गर्म रहने की संभावना है।

मुरैना, भिंड, ग्वालियर में बारिश के आसार

दोनों वेदर सिस्टम के कारण शनिवार को मुरैना, भिंड, ग्वालियर, बालाघाट और सिवनी में हल्की बारिश के आसार हैं जबकि सीहोर, बुरहानपुर, खंडवा, बैतूल, धार और देवास में भी मौसम बदलने की संभावना है। प्रदेश की राजधानी भोपाल में हल्की बारिश के साथ 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक की रफ्तार से हवाएं चल सकती है।

प्रदेश में कई जगह बारिश की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में रविवार से मंगलवार तक इंदौर, उज्जैन और धार में बारिश की संभावना है जबकि नए पश्चिमी विक्षोभ के चलते जबलपुर संभाग के छिंदवाड़ा, सिवनी और डिंडोरी में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती हैं वहीं अगले 24 घंटे के दौरान ग्वालियर चंबल संभाग में आंधी और गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है।

[web_stories title="true" excerpt="false" author="true" date="false" archive_link="false" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="4" number_of_stories="8" order="DESC" orderby="post_date" view="grid" /]