दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में द साबरमती रिपोर्ट की स्क्रीनिंग के दौरान जमकर बवाल हुआ है। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक स्क्रीनिंग के दौरान पत्थरबाजी भी हुई है। वहीं एबीवीपी के छात्रों का आरोप है कि लेफ्ट छात्र हमेशा एबीवीपी के कार्यकर्मों में बाधा डालते हैं। जानकारी के मुताबिक मौके पर पुलिस के जवान पहुंच चुके हैं और दो पक्षों की बात सुन रहे हैं।
द साबरमती रिपोर्ट की स्क्रीनिंग
दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में आज यानी 12 दिसम्बर 2024 को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के छात्रों ने द साबरमती रिपोर्ट की स्क्रीनिंग का आयोजन किया था। एबीवीपी के छात्रों का आरोप है कि इस दौरान लेफ्ट विंग के छात्र वहां पर पहुंचकर स्क्रीनिंग रोकने की कोशिश करने लगे थे। इतना ही नहीं बहस इतना बढ़ गया था कि मौके पर पत्थरबाजी भी हुई है। हालांकि अभी तक इसमें कितने लोग हताहत हुए हैं, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।
मौके पर पहुंची पुलिस
द साबरमती रिपोर्ट की स्क्रीनिंग में हुई पत्थरबाजी के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंच गई है। जानकारी के मुताबिक पुलिस एबीवीपी के छात्रों और लेफ्ट के छात्रों से मौके पर पूछताछ कर रही है। हालांकि अभी तक ये नहीं पता चल पाया है कि इस घटना में कितने लोग घायल हुए हैं और पुलिस ने कितने लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं एबीवीपी के छात्रों का आरोप है कि लेफ्ट छात्र हमेशा एबीवीपी के कार्यकर्मों में बाधा डालते हैं।
कैसी है ये द साबरमती फिल्म ?
बता दें कि द साबरमती फिल्म रिपोर्ट एक ऐसी फिल्म है, जिसने हाल ही में देश भर में काफी चर्चा बटोरी है। दरअसल यह फिल्म 2002 के गुजरात दंगों की पृष्ठभूमि पर आधारित है। इस फिल्म ने एक महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दे को उठाया है। हालांकि फिल्म रिलीज होने के बाद से ही विवादों में रही है। लेकिन कुछ लोगों ने फिल्म को एकतरफा बताया है। कई राज्यों ने इस फिल्म को टैक्स फ्री घोषित किया है।
क्या है कहानी ?
द साबरमती फिल्म रिपोर्ट यह फिल्म 2002 में हुई साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में आग आग लगने की घटना पर आधारित है। उसके बाद हुए दंगों की जांच पर केंद्रित है, यह फिल्म एक पत्रकार की कहानी है जो इस घटना की सच्चाई को उजागर करने की कोशिश करता है।