loader

Chhattisgarh Bus Accident: 50 फीट गहरी खाई में गिरि बस, तीन महिलाओं समेत 12 की मौत, 40 लोग थे सवार

Chhattisgarh Bus Accident

Chhattisgarh Bus Accident: रायपुर, छत्तीसगढ़। मंगलवार देर रात छत्तीसगढ़ के रायपुर – दुर्ग रोड पर एक बड़ा हादसा हो गया है। 40 लोग सवार एक बस 50 फीट गहरी खाई में जा गिरि। इस हादसे में अभी तक 12 लोगों की मृत्यु हो गयी, जिसमें 3 महिलाएं भी शामिल है। बस से सभी को निकाल लिया गया है। घायलों में से 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को रायपुर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां उनका इलाज़ चल रहा है।

कहाँ हुआ हादसा?

ये हादसा रायपुर – दुर्ग रोड पर मुरुम खदान में हुआ। जो कुम्हारी, खपरी रोड पर पड़ती है। केडिया डिस्लेरी प्लांट के करीब 40 कर्मचारी इस बस में सवार होकर काम से वापिस लौट रहे थे। जहां हादसा हुआ वो सड़क काफी संकरी है और सड़क के किनारे गहरी खाई भी है। वहाँ अंधेरा होने की वजह से बस असंतुलित होकर एक पत्थर से टकरा कर सीधा खाई में जा गिरि। सड़क किनारे किसी भी तरह की रेलिंग भी नहीं लगी हुई।

मृतक परिवारों को 10 लाख मुआवजा, उच्च स्तरीय जांच के आदेश

हादसे के बाद हरकत में आए स्थानीय प्रशासन ने तुरंत घटना स्थल पर रेसक्यू टीमें भेजी और घायलों को सुरक्षित निकालने की कार्यवाही की। इसके बाद प्रशासन की तरफ से मृतक के परिजनों के लिए 10 – 10 लाख रुपए के मुआवजे की घोषणा की गयी है। इतना ही नहीं घायलों के पूर्ण इलाज़ का खर्च भी स्थानीय प्रशासन ही उठाएगा। दुर्ग कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने दोनों घोषणाएँ की हैं। अभी तक 4 महिलाओं समेत 10 घायलों को रायपुर एम्स में भर्ती करवाया गया है। ऋचा प्रकाश चौधरी ने बताया कि मामले की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश जारी कर दिये गए हैं।

पीएम मोदी समेत कई नेताओं घटना को बताया दुखद

घटना की जानकारी जैसे ही बड़े नेताओं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंची वैसे ही सभी ने सोशल मीडिया x पर ट्वीट कर घटना पर दुख जाहीर किया और घटना को दुखद बताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री विष्णु देव साई, केन्द्रीय मंत्री ब्रिज मोहन अग्रवाल ने भी ट्वीट किया। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय बघेल घायलों का हाल जानने के लिए रायपुर एम्स भी पहुंचे।

ये भी पढ़ें : PBKS VS SRH: कांटेदार मुकाबले में पंजाब सिर्फ 2 रन से पिछड़ी, चंडीगढ़ में रात में हैदराबाद ने पंजाब को हराया…

[web_stories title="true" excerpt="false" author="true" date="false" archive_link="false" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="4" number_of_stories="8" order="DESC" orderby="post_date" view="grid" /]