loader

Lok Sabha Election 2024: कटनी में गरजे छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय, कहा- कांग्रेस अपना घर ही नहीं संभाल पा रही

Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha Election 2024: कटनी। जिले के बहोरीबंद विधानसभा क्षेत्र के बाकल में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जनसभा को संबोधित किया। इससे पहले बहोरीबंद पहुंचने पर भाजपा नेताओं ने साय का जोरदार स्वागत किया। इन स्वागतकर्ताओं में भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक टंडन, विधायक संजय पाठक, विधायक प्रणय पांडे आदि शामिल रहे।

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

जनसभा को सम्बोधित करते हुए छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Lok Sabha Election 2024) ने देश को उन्नति के रास्ते पर ले जाने के लिए जनता से भाजपा को आशीर्वाद देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कटनी पहुंचकर मुझे ऐसा लग रहा है, जैसे मैं अपने परिवार के बीच में आया हूं। आदिवासी वनवासी जनजाति समाज के लिए अगर किसी ने जमीनी स्तर पर लाभ पहुंचाने का कार्य किया है तो केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने किया है।

यह भी पढ़े: पीएम मोदी की महाराष्ट्र और कर्नाटक में जनसभा, यूपी और बिहार में राहुल गांधी की रैली

वनवासी समाज मोदी के साथ

हम संपूर्ण वनवासी समाज फिर मोदी जी की सरकार को अपना आशीर्वाद दें ताकि हमारे भाइयो-बहनों की दिशा-दशा तय कर सकें और तकदीर बदल सकें। हमारा पूरा परिवार मध्यप्रदेश में है। छत्तीसगढ़ के विकास के लिए अटल जी ने राज्य का तोहफा दिया है। इन दोनों राज्यों में आज भी काफी प्रेम-व्यवहार है। आदिवासी जनजाति समाज के विकास के लिए यह चुनाव बहुत अहम है। आज यह चुनाव प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देश की तीसरी बार बागडोर सौंपने का है।

यह भी पढ़े: हिमाचल के सह प्रभारी बिट्टू ने दिया कांग्रेस से इस्तीफा, बीजेपी में हुए शामिल

विकसित राष्ट्र के लिए मोदी को वोट

यह चुनाव 2047 तक विकसित राष्ट्र (Lok Sabha Election 2024) बनाने के लिए है। हमारे समाज को एक ताकत के रूप में खड़ा करने का चुनाव है। हम 500 साल बाद भगवान राम को मंदिर में विराजने का श्रेय पीएम मोदी को जाता है। ऐसे अनेक संकल्प भाजपा ने पूरे किए। ये मोदी की गारंटी है। आज हम संकल्प लें कि खजुराहो से वीडी शर्मा को फिर से संसद भेजेंगे।

[web_stories title="true" excerpt="false" author="true" date="false" archive_link="false" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="4" number_of_stories="8" order="DESC" orderby="post_date" view="grid" /]