loader

Chhattisgarh polls: छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान कल, दांव पर कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा

Chhattisgarh polls 2023

Chhattisgarh polls 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान मंगलवार को होगा। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में पहले चरण में कुल 20 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी। इसमें बस्तर संभाग की कुल 12 सीटों के साथ राजनादगांव लोकसभा (Chhattisgarh polls 2023) क्षेत्र की आठ सीटों पर मतदान होगा। इस बार चुनाव में कांग्रेस-भाजपा के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। पहले चरण की वोटिंग में कई बड़े चहेरों की प्रतिष्ठा दांव पर रहेगी।

मतदान के लिए अलग-अलग समय निर्धारित:

बता दें छत्तीसगढ़ चुनाव में सुरक्षा एक बड़ी चुनौती रहती है। इसके चलते छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को दो चरणों में पूरा करवाया जाएगा। यहां तक 10 सीटों पर वोटिंग सिर्फ दोपहर तीन बजे तक होगी। इसके अलावा बाकी 10 सीटों पर सुबह 8 से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी। चुनाव आयोग के सामने इस क्षेत्र में शांतिपूर्वक चुनाव करवाना एक बड़ी चुनौती रहेगी।

इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर:

बता दें जिन विधानसभा क्षेत्रों में पहले चरण में मतदान होगा उनमें नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, जगदलपुर, चित्रकोट, बस्‍तर, पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़ और राजनांदगांव प्रमुख सीट है। यहां से कई दिग्गज नेताओं की किस्मत का फैसला जनता के हाथों में होगा। पहले चरण में कई दिग्गजों की किस्मत का फैसला होगा। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज और केदार कश्यप जैसे बड़े नेता शामिल है।

क्या कांग्रेस रख पाएगी सत्ता बरक़रार:

बता दें छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधी टक्कर है। इस बार कांग्रेस ने सत्ता बरक़रार रखने के लिए पूरी ताकत झोंक रखी है। वहीं दूसरी तरफ भाजपा ने भी अपने दिग्गज नेताओं की बड़ी-बड़ी जनसभा करवाई। अब देखना बड़ा दिलचस्प होगा कि क्या कांग्रेस एक बार फिर सत्ता बरक़रार रखा पाती है या नहीं..?

यह भी पढ़ें – Pakistan Warning On Jammu Kashmir: ’15 मिनट के लिए आर्मी हटाएं, फिर…’, पाकिस्तानी विशेषज्ञ ने कश्मीर को लेकर दे डाली खुली चुनौती !

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

[web_stories title="true" excerpt="false" author="true" date="false" archive_link="false" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="4" number_of_stories="8" order="DESC" orderby="post_date" view="grid" /]