पाकिस्तान अपने करीबी दोस्त चीन से 40 स्टेल्थ फाइटर जेट्स, जे-35 खरीदने की योजना बना रहा है। अगर ये डील फाइनल होती है, तो चीन पहली बार किसी देश को अपनी पांचवीं पीढ़ी के फाइटर जेट्स बेचेगा।
हॉन्गकॉन्ग के *साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट* ने पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से बताया कि पाकिस्तान अपनी वायु सेना के पुराने अमेरिकी एफ-16 और फ्रांसीसी मिराज फाइटर जेट्स को बदलने के लिए यह दम उठा रहा है। इन नए जेट्स की डिलीवरी अगले दो साल में हो सकती है।
कंगले पाकिस्तान की सेना को दे रहा मजबूती
बीजिंग ने इस खबर की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, और न ही सरकारी मीडिया में इस तरह के समझौते का जिक्र है। लेकिन पिछले महीने झुहाई में हुए एयर शो में जे-35 विमान दिखाए जाने के बाद से इस बारे में चर्चा तेज हो गई है। बीजिंग पाकिस्तान की सेना के तीनों हिस्सों को आधुनिक बनाने में मदद कर रहा है।
चीन ने पिछले साल पाकिस्तान को सौंपे थे चार युद्धपोत
चीन ने पाकिस्तान की वायु सेना को जे-17 थंडर फाइटर जेट को मिलकर बनाने और चलाने में मदद की है। इसके अलावा, चीन ने हाल ही में पाकिस्तानी नौसेना को चार अत्याधुनिक युद्धपोत भी दिए हैं। पाकिस्तान, जो अब गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहा है, इसके बावजूद नए विमान खरीदने का सिलसिला जारी रखे हुए है।
चीन एशिया का एकमात्र देश है जिसने स्टील्थ विमान का निर्माण किया है।
‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ की खबर के अनुसार, पाकिस्तान एयर फोर्स (पीएएफ) के प्रमुख एयर मार्शल जहीर अहमद बाबर सिद्धू ने जनवरी में बताया था कि ‘‘जे-31 स्टील्थ लड़ाकू विमान हासिल करने की शुरुआत पहले ही हो चुकी है।’’
चीन और पाकिस्तान के बीच सैन्य संबंध बहुत मजबूत हैं। पाकिस्तान की सेना के तीनों अंगों (थलसेना, नौसेना और वायुसेना) के आधुनिकीकरण में चीन मदद कर रहा है। चीन ने अपने सशस्त्र बलों को अरबों डॉलर के रक्षा बजट से आधुनिक बनाया है। इसके अलावा, चीन ने पाकिस्तान को जे-17 थंडर लड़ाकू विमान को मिलकर विकसित करने और संचालन में भी मदद की है।
यह भी पढ़े: