चीन का लड़ाकू विमान J-15 क्रैश, ताइवान बॉर्डर के पास मचा हड़कंप!

चीन का एक फाइटर जेट J-15 ट्रेनिंग के दौरान हादसे का शिकार हो गया। ये दुर्घटना ताइवान बॉर्डर के पास हुई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। हालांकि राहत की बात ये रही कि पायलट समय रहते पैराशूट से कूदकर जान बचाने में सफल रहा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि विमान ने उड़ान भरी और कुछ ही सेकंड्स में नीचे गिरकर क्रैश हो गया।

हैनान द्वीप के पास हादसा

चीनी सरकारी मीडिया शिन्हुआ के मुताबिक, ये दुर्घटना चीन के दक्षिणी द्वीप प्रांत हैनान के पास हुई। यहां पर कई एयरबेस, नेवी स्टेशन्स, रडार पोस्ट और सैन्य ठिकाने मौजूद हैं। चीन इस इलाके को अपने रणनीतिक कंट्रोल में रखना चाहता है, क्योंकि यही से वो पूरे साउथ चाइना सी पर अपनी दावेदारी मजबूत करता है।

पायलट ने पैराशूट से बचाई जान

गनीमत रही कि हादसे में पायलट की जान बच गई। जैसे ही विमान में दिक्कत आई, पायलट ने फौरन पैराशूट से बाहर छलांग लगा दी। स्थानीय लोगों ने बताया कि पायलट सुरक्षित जमीन पर आ चुका था और उसे मामूली चोटें आईं। उधर, चीनी सेना PLA ने कहा कि हादसे में जमीन पर किसी को नुकसान नहीं पहुंचा है।

क्यों क्रैश हुआ चीन का J-15 जेट?

फिलहाल इस हादसे की असली वजह सामने नहीं आई है, लेकिन विशेषज्ञ इसे टेक्निकल फेलियर या ऑपरेशनल गलती मान रहे हैं। J-15 को रूस के Su-33 लड़ाकू विमान के मॉडल पर तैयार किया गया था। इसे चीन की शेनयांग एयरक्राफ्ट कॉरपोरेशन ने डेवेलप किया था और ये चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी नेवल एयर फोर्स के बेड़े का अहम हिस्सा है।

पहले भी क्रैश हो चुका है J-15

चीन के J-15 विमानों का क्रैश होना कोई नई बात नहीं है। इससे पहले भी कई बार इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। कहा जाता है कि ये विमान टेक्नोलॉजी के मामले में ज्यादा भरोसेमंद नहीं हैं और कई बार टेक्निकल फेलियर के कारण हादसों का शिकार हो चुके हैं। ऐसे में इस नए क्रैश ने फिर से चीन की एविएशन टेक्नोलॉजी पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

PLA ने क्या कहा?

PLA (पीपुल्स लिबरेशन आर्मी) ने इस मामले में आधिकारिक बयान जारी किया है। सेना का कहना है कि हादसे की जांच की जा रही है और जल्द ही पूरी रिपोर्ट सामने आएगी। हालांकि, चीन की सरकार और मीडिया इस तरह की खबरों को ज्यादा प्रचारित नहीं करता, इसलिए हादसे से जुड़ी कई अहम जानकारियां सामने नहीं आ पाई हैं।

क्या ताइवान पर बढ़ रहा है खतरा?

ये हादसा ऐसे समय पर हुआ है जब ताइवान और चीन के बीच तनाव चरम पर है। हाल ही में चीन ने ताइवान के एयरस्पेस में कई लड़ाकू विमानों की एंट्री कराई थी, जिससे ताइवान और अमेरिका ने कड़ी आपत्ति जताई थी। इस घटना के बाद चीन की वायुसेना की तैयारियों और सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं।

ये भी पढ़ें:पाक सेना पर फिर टूटा BLA का कहर, 90 जवानों को मार गिराने का बलूच आर्मी ने किया दावा