Chirag Paswan vs Misa Bharti: लोकसभा चुनाव को लेकर पूरे देश में राजनीतिक सरगर्मियां तेज़ हो गई हैं। बिहार में लोकसभा चुनाव का जबरदस्त माहौल देखने को मिल रहा हैं। बिहार की राजनीति में फिलहाल लालू यादव की बेटी मीसा भारती का बयान सुर्खियां बटोर रहा हैं। बता दें मीसा ने कहा कि अगर INDIA गठबंधन की सरकार बनी तो मोदी जेल जाएंगे। अब इसको लेकर बीजेपी सहित तमाम उसके सहयोगी दल के नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही हैं। मीसा भारती के इस बयान पर अब चिराग पासवान (Chirag Paswan vs Misa Bharti) ने भी निशाना साधा है।
आखिर ये किस तरीके की भाषा है: चिराग पासवान
बिहार की राजनीति में चिराग पासवान भी एक बड़ा नाम है। वो अपने पिता की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं। उनकी पार्टी ने इस बार NDA के साथ गठबंधन किया है। चिराग पासवान ने भी मीसा भारती के बयान की आलोचना करते हुए कहा कि ””आखिर ये किस तरीके की भाषा है। प्रधानमंत्री हमारे देश का गौरव हैं। आप देश-दुनिया में ऐसी भाषा का इस्तेमाल करके क्या संदेश देना चाहते हैं।” इसके साथ ही चिराग ने लालू परिवार पर हमला बोलते हुए कहा कि ”आखिर ये बात बोल भी कौन लोग रहे हैं, जो खुद भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। जिनके परिवार के कई सदस्यों पर भ्रष्टाचार का आरोप है।”
मीसा भारती ने क्या कहा था..?
बता दें हाल ही में राजद ने लालू की दो बेटियों को लोकसभा चुनाव के लिए अपना प्रत्याशी बनाया है। इसमें पाटलिपुत्र सीट से मीसा भारती को मैदान में उतारा है। मीसा भारती ने एक दिन पहले ही पीएम मोदी को लेकर विवादित बयान दे दिया था। इसके ऊपर अब पूरे देश में सियासी बवाल देखने को मिल रहा है। पीएम मोदी को लेकर मीसा भारती ने कहा कहा था कि ”यदि देश की जनता ने INDIA गठबंधन को देश में मौका दिया और हमारी सरकार बनी तो पीएम मोदी सहित बीजेपी के सभी नेता सलाखों के पीछे होंगे।
मीसा भारती को मिला पाटलिपुत्र से टिकट:
बिहार की राजनीति में लालू प्रसाद यादव का काफी दबदबा रहा है। उनके बेटे बिहार में विधायक का चुनाव जीत चुके है। अब लालू ने लोकसभा के लिए अपनी दो बेटियों को टिकट दिया है। लालू की बड़ी बेटी मीसा भारती को मिला पाटलिपुत्र से टिकट मिला है। बिहार में पाटलिपुत्र लोकसभा सीट भी बड़ी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। ऐसे में पाटलिपुत्र से जीत मीसा भारती के लिए बड़ी चुनौती रहेगी।
ये भी पढ़ें: वोटिंग के लिए दशकों तक इंतजार! अब वह बूथ पर जाकर पहली बार वोट डालेंगे…