चिरंजीवी को ब्रिटेन सरकार ने दिया ‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड’, जानें इस सम्मान को पाने की वजह

Chiranjeevi Lifetime Achievement Award: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता चिरंजीवी किसी खास परिचय के मोहताज नहीं हैं। कई दशकों से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे अभिनेता को उनकी दमदार एक्टिंग के लिए जाना जाता है। फैंस के प्यार के साथ-साथ उन्हें उनके काम के लिए सरकार की ओर से भी सम्मानित किया जा चुका है। अब, उनकी उपलब्धियों में एक नया अवॉर्ड शामिल हुआ है। दरअसल, हाल ही में चिंरजीवी को ब्रिटेन सरकार ने ‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड’ से सम्मानित किया है। यह अवॉर्ड पाने वाले वह पहले भारतीय अभिनेता हैं।

चिरंजीवी को ब्रिटेन सरकार ने दिया ‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड’

बता दें कि अभिनेता चिरंजीवी को सिनेमा और समाज में उनके योगदान के लिए ब्रिटेन सरकार ने 19 मार्च 2025 को यह पुरस्कार दिया। उन्हें ब्रिटेन की संसद में इस अवॉर्ड से नवाजा गया। इस सम्मान का आयोजन ‘ब्रिज इंडिया’ नामक एक थिंक टैंक की ओर से किया गया था। बता दें कि अभिनेता चिरंजीवी को यह अवॉर्ड सिनेमा, पब्लिक सर्विस और परोपकार में उनके योगदान के लिए दिया गया है। इस समारोह में ब्रिटेन की लेबर पार्टी के सांसद नवेंदु मिश्रा, सांसद सोजन जोसेफ और बॉब ब्लैकमैन उपस्थित थे।

चिरंजीवी ने शेयर कीं ‘लाइफ टाइम अवॉर्ड’ की झलकियां

इस सम्मान को हासिल करने के बाद चिरंजीवी ने अपने ‘X’ हैंडल पर आभार व्यक्त करते हुए एक संदेश लिखा। अपने नोट में एक्टर ने लिखा, “हाउस ऑफ कॉमन्स – यू.के. संसद में इतने सम्मानित सांसदों, मंत्रियों और सचिवों, राजनयिकों द्वारा दिए गए सम्मान के लिए दिल से आभार प्रकट करता हूं। उनके शब्दों से अभिभूत हूं। टीम ‘ब्रिज इंडिया’ द्वारा लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड पाकर बहुत खुश हूं।”

उन्होंने आगे लिखा, “शब्द पर्याप्त नहीं हैं, लेकिन मेरे हर एक फैन, भाई-बहन, मेरे फिल्म परिवार, शुभचिंतकों, दोस्तों और मेरे सभी परिवार के सदस्यों और हर उस व्यक्ति को दिल से धन्यवाद जिन्होंने हर तरह से मेरी जर्नी में योगदान दिया और उन मानवीय कार्यों में भाग लिया, जिन्हें मैं सपोर्ट करता रहा हूं। यह सम्मान मुझे अपने काम को और अधिक जोश के साथ जारी रखने के लिए प्रेरित करता है और आप सभी को आपके बधाई संदेशों के लिए प्यार।”

चिरंजीवी का वर्क फ्रंट

बता दें कि चिरंजीवी के फैंस उन्हें जल्द ही पर्दे पर देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें, तो उन्होंने अब किसी फिल्म की अनाउंसमेंट नहीं की है, लेकिन फैंस को उनकी फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।

ये भी पढें: