Delhi Liquor Scam

Delhi Liquor Scam: सीएम केजरीवाल को लगा दोहरा झटका, अब कोर्ट ने 23 अप्रैल तक बढ़ाई न्यायिक हिरासत

Delhi Liquor Scam: नई दिल्ली। दिल्ली आबकारी घोटाला में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 23 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दी गई है। ईडी जांच एजेंसी ने 14 दिनों के लिए सीएम केजरीवाल की हिरासत बढ़ाने की मांग की थी। बता दे न्यायिक हिरासत समाप्त होने के बाद ईडी ने केजरीवाल को तिहाड़ जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आज राउज एवेन्यू की विशेष अदालत के समक्ष पेश किया था।

गिरफ्तारी व रिमांड को चुनौती

अरविंद केजरीवाल ने गिरफ्तारी और रिमांड को कोर्ट में चुनौती दी है। इस पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई है। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने ईडी को 24 अप्रैल से पहले अपना जवाब दाखिल करने को कहा है। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के सीएम की याचिका 29 अप्रैल तक के लिए टाल दी है। अभिषेक मनु सिंघवी ने सुप्रीम कोर्ट को बताया दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल को प्रचार से वंचित करने के लिए गिरफ्तारी की गई है।

यह भी पढ़े: सीएम अरविंद केजरीवाल की हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई

शराब घटाला मामले में जेल

दिल्ली शराब घटाला मामले में अरविंद केजरीवाल के अलावा आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया भी पिछले साल फरवरी से जेल में हैं। इसी मामले में संजय सिंह को भी गिरफ्तार किया गया था। हालांकि वह हाल ही में जमानत पर जेल से बाहर आ गए हैं। ईडी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च की शाम दो घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया था। तब से वह हिरासत में हैं।

यह भी पढ़े: जो बाइडन बोले ईरान पर जवाबी हमले में यूएसए इस्राइल के साथ नहीं, यूएन महासचिव ने कही यह बात

सुप्रीम कोर्ट का रुख किया

हाईकोर्ट ने ईडी की दलील पर गौर किया कि एजेंसी के पास केजरीवाल की गिरफ्तारी के लिए पर्याप्त सबूत हैं। इसमें कुछ बयान और शराब नीति के निर्माण में शामिल होने के आरोप शामिल हैं। बुधवार को केजरीवाल ने हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली अपनी याचिका पर तत्काल सुनवाई की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था। सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच ने सुनवाई की है।