Rajasthan Election : राजस्थान में विधानसभा चुनाव हो चुका है। 3 दिसंबर को मतगणना होनी है। ऐसे में सभी पार्टियां अपनी-अपनी जीत होने का दावा कर रही है। सीएम अशोक गहलोत ने कहा है कि राजस्थान में कांग्रेस की ही दोबारा सरकार आने वाली है।
कांग्रेस के जीतने के 3 कारण
सीएम अशोक गहलोत ने कहा है कि राजस्थान में हमारी पार्टी दोबारा सरकार बनाने वाली है। इसके प्रमुख तीन कारण है। पहला कारण ये है कि मौजूदा सरकार (Rajasthan Election) के खिलाफ कोई सत्ता विरोधी लहर नहीं है। दूसरा ये कि लोगों का मानना है कि सीएम ने विकास कार्यों को करने में कोई असर नहीं छोड़ी है। तीसरी ये की भाजपा ने चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने जिस तरह की भाषा का प्रयोग किया है वह किसी को नहीं पसंद आई है।
भाजपा का धर्म कार्ड चला तो..
सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि एग्जिट पोल चाहे कुछ भी कहें लेकिन भाजपा इन 5 राज्यों में से किसी में भी नहीं जीत रही है। हालांकि गहलोत ने ये भी कहा कि भाजपा धर्म को लेकर लोगों के अंदर डर पैदा करती है तो अगर धर्म कार्ड चलता है तो बात अलग होगी।
राहुल गांधी को समन मिलने पर बरसे
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Rajasthan Election) पर टिप्पणी को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को यूपी की सुल्तानपुर अदालत के समन पर भी गहलोत ने हमला बोला। सीएम ने कहा कि 2024 में भाजपा को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। गहलोत ने कहा कि पीएम मोदी की जो हवा पहले थी, वह अब नहीं है। सीएम ने कहा कि ईडी, आईटी और सीबीआई को लोगों के घरों में भेजा जा रहा है और वे इन एजेंसियों की विश्वसनीयता खत्म कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को अब एहसास होने लगा हैकि भाजपा वाले कुछ करते हैं, बस बात करते हैं।
यह भी पढ़ें – सुवेंदु को आप विधानसभा से हटा सकते हैं, जनता के दिलों से नहीं: Amit Shah
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।