राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। Cm Bhajan Lal Sharma Death Threat: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को जान से मारने की धमकी मिली है। इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान को खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने 26 जनवरी को जान से मारने की धमकी दी थी।
पुलिस कण्ट्रोल रूम में फ़ोन कर दी धमकी
राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को जान से मारने की धमकी (Cm Bhajan Lal Sharma Death Threat) मिली। प्राथमिक सूचनाओं के अनुसार धमकी पुलिस कण्ट्रोल रूम में ही कॉल कर के दी गयी है। इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन में हलचल बढ़ गयी। आला अधिकारीयों तक सूचना पहुंचाई गई और इसमें तुरंत जांच के आदेश दिए गए।
सेंट्रल जेल के ही एक कैदी ने किया फ़ोन
प्रथम दृष्टया जांच में पता चला है कि सेंट्रल जेल के ही एक कैदी ने मुख्यमंत्री को मारने की धमकी (Cm Bhajan Lal Sharma Death Threat) भरा फ़ोन पुलिस कण्ट्रोल रूम में किया है। इसके बाद अधिकारीयों ने जांच की दिशा निर्धारित कर सेंट्रल जेल का रुख किया और टीमों को जांच के आदेश दिए। अब उस कैदी को पकड कर अधिकारीयों द्वारा पूछताछ की जा रही है। कॉल को ट्रेस करने के बाद पुलिस को कॉल करने वाले की लोकेशन मिली, जो सेंट्रल जेल की थी।
धमकी देने वाला आरोपी पोक्सो एक्ट में सज़ा काट रहा है
जांच में सामने आया है कि जिस व्यक्ति ने सेंट्रल जेल से मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को जान से मारने की धमकी (Cm Bhajan Lal Sharma Death Threat) दी है वो सेंट्रल जेल में पोक्सो के एक मामले में सज़ा काट रहा है। इसमें एक से ज्यादा लोगों के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है। अभी तक इस मामले में 3 लोगों को डीटेन किया गया है। पूरे मामले में हाई प्रोफाइल जांच शुरू हो चुकी है, राजस्थान गृह विभाग के हस्तक्षेप से जांच को मिलेगा बढ़ावा। इस केस के बाद मुख्यमंत्री की सुरक्षा में हो सकता है बड़ा बदलाव।
यह भी पढ़ें –Bhagwant Mann Death Threat: पंजाब सीएम भगवंत मान को खालिस्तानी आतंकी ने दी जान से मारने की धमकी
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।