loader

Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान में 2019 के मुकाबले 5.85 फीसदी वोटिंग कम, सीएम भजनलाल शर्मा ने बताई ये वजह…

Lok Sabha Elections 2024

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए शुक्रवार (19 अप्रैल) को पहले चरण का मतदान संपन्न हुआ। कई राज्यों में साल 2019 के चुनाव के मुकाबले 2024 (Lok Sabha Elections 2024) में मतदान प्रतिशत काफी कम हुआ। राजस्थान में भी 2019 के मुकाबले इस बार 5.85 फीसदी वोटिंग घटी है। इसको लेकर कांग्रेस-भाजपा में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। राजनीति के जानकारों के मुताबिक इसका थोड़ा नुकसान बीजेपी को उठाना पड़ सकता है। लेकिन दूसरी तरफ प्रदेश के मुखिया भजनलाल शर्मा बीजेपी की जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त नज़र आ रहे है।

बीजेपी सभी 25 सीटें जीतेगी: सीएम भजनलाल

बता दें प्रदेश में पहले चरण के मतदान के बाद राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में बीजेपी की जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त नज़र आ रहे है। सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि ‘मैं पहले चरण का चुनाव शांतिपूर्ण कराने के लिए राजस्थान के लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं। पहले चरण में 12 सीटों पर हुए मतदान बीजेपी के पक्ष में रहा है। मुझे पूरा विश्वास है कि हम ये 12 सीटें जीतेंगे। इसके साथ ही राजस्थान में बीजेपी सभी 25 सीटें जीतेगी।”

कम मतदान को लेकर सीएम का बयान:

साल 2019 के चुनाव के मुकाबले इस बार राजस्थान में 5.85 फीसदी वोटिंग कम हुई है। इसको लेकर पूछे गए सवाल पर सीएम ने कहा कि ”किन्हीं कारणों से मतदाता कम थे, क्योंकि प्रदेश में बढ़ती गर्मी और शादी-विवाह के चलते मतदातों ने थोड़ी कम रूचि दिखाई है। लेकिन इसके बावजूद चुनाव बेहद शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए है। इसके लिए प्रदेश की जनता को धन्यवाद देता हूं।” बता दें राजस्थान की भी 12 सीटों पर शुक्रवार को वोटिंग हुई। सुबह 7 बजे से शुरू हुई इस वोटिंग में 56.58% फीसदी मतदान हुआ।

पिछले दो चुनावों में इन सीटों पर मतदान:

पिछले दो चुनावों में मतदान की स्थिति देखि जाए तो 2019 में राजस्थान की इन्हीं 12 सीटों पर 64.68 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस हिसाब से इस बार मतदान कम हुआ है। इस बार 61 प्रतिशत मतदान होने की सूचना आ रही है। हालांकि अभी मतदान से जुड़े अंतिम आंकड़े आने बाकी है। वहीं अगर लोकसभा चुनाव 2014 का आंकड़ा देखा जाए तो इन्हीं 12 सीटों पर मतदान 61.66 प्रतिशत रहा। इस बार मतदान को लेकर खासा कम उत्साह देखने को मिल रहा है।

यह भी पढ़ें : Harsh Firing : हर्ष फायरिंग ने छत से तमाशा देख रहे युवक की ली जान, शादी में पसरा मातम, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

[web_stories title="true" excerpt="false" author="true" date="false" archive_link="false" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="4" number_of_stories="8" order="DESC" orderby="post_date" view="grid" /]