MP CM Mohan Yadav Interview

CM Mohan Yadav Exclusive Interview: कांग्रेस का कहीं अता-पता नहीं, छिंदवाड़ा में भी जीतेगी BJP- CM मोहन यादव

CM Mohan Yadav Exclusive Interview भोपाल: लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण का चुनाव 7 मई को है। तीसरे चरण के चुनाव के लिए  बीजेपी जोर-शोर से प्रचार-प्रसार में जुटी है। इस कड़ी में मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने रविवार 28 अप्रैल को भोपाल के कोलार में रोड शो किया। रोड शो के दौरान सीएम मोहन यादव ने एमपी फर्स्ट से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए कहा जिस तरह से लोगों का समर्थन मिल रहा है उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि इस बार बीजेपी की जीत निश्चित है। इसके साथ ही मोहन यादव ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।  आखिर मुख्यमंत्री ने क्या कुछ कहा आइए जानते हैं।

भाजपा प्रत्याशी आलोक शर्मा के समर्थन में रोड शो

एमपी के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भाजपा प्रत्याशी आलोक शर्मा के समर्थन में रोड शो किया। रोड शो के दौरान MP First से खास बातचीत की। रोड शो में हमारे संवाददाता सरस्वती चंद्र ने जब मुख्यमंत्री से पूछा कि आप पूरा प्रदेश घूम रहे हैं। कांग्रेस की क्या स्थिति है, इस पर मोहन यादव ने कहा इस बार तो छिंदवाड़ा में भी कमल खिलेगा।

ये भी पढ़ें: CR Patil on Congress: राहुल गांधी के राजाओं वाले बयान पर सीआर पाटिल ने साधा निशाना, बोले- कांग्रेस की मानसिकता छीनने वाली

‘कांग्रेस का कहीं अता-पता नहीं’

एमपी के सीएम मोहन यादव ने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में जीत को लेकर बीजेपी पूरी तरह से आश्वस्त है। इस बार बीजेपी की जीत निश्चित है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस का कहीं अता-पता नहीं लग रहा है। कांग्रेस अपनी करनी का फल भुगत रही है।

जातिवाद की राजनीति पर क्या बोले मुख्यमंत्री?

इसके साथ ही एमपी फर्स्ट से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा ‘राहुल गांधी को समझ नहीं आ रहा है वे क्या बोल रहे हैं। जनता कांग्रेस के सभी हथकंडे को जान चुकी है। जनता कांग्रेस के बहकावे में नहीं आने वाली है। जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी पर पूरा विश्वास है।’

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024 Morena Seat मुरैना-श्योपुर में शिवराज सिंह ने की बड़ी चुनावी सभा,कांग्रेस पर बोला जोरदार हमला

गदा घुमाते नजर आए सीएम मोहन यादव

मोहन यादव ने जब गदा देखा तो वे अपने आप को नहीं रोक सके। चुनावी रथ पर सवार सीएम ने गदा मंगवाया फिर गदा घुमाना शुरू कर दिया। इस दौरान कार्यकर्ता जयकर जय श्री राम के नारे लगाने लगे। रोड शो में जनसैलाब के देखते हुए सीएम ने कहा कि कांग्रेस इस बार दूर-दूर तक नहीं है, बीजेपी की जीत होगी।