CM pushkar Singh Dhami Launched a book which name is 𝗥𝗘𝗦𝗜𝗟𝗜𝗘𝗡𝗧 𝗜𝗡𝗗𝗜𝗔

𝗥𝗘𝗦𝗜𝗟𝗜𝗘𝗡𝗧 𝗜𝗡𝗗𝗜𝗔 : आपदा के समय पीएम मोदी के आपदा प्रबंधन के प्रयासों का सबूत है यह किताब, सीएम धामी ने की लांच…

𝗥𝗘𝗦𝗜𝗟𝗜𝗘𝗡𝗧 𝗜𝗡𝗗𝗜𝗔 : आज से 4 साल पहले Covid-19 नामक महामारी ने पूरे देश को हिला कर रख दिया था। याद हो आपको तो उस समय भारत ही एक ऐसा देश था जो अन्य देशों को दवाएं और वैक्सीन उपलब्ध करा रहा था। इसका पूरा श्रेय हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को जाता है, जिन्होंने आपदा प्रबंधन की एक मिशाल कायम की है। मुश्किल दिनों में आपदा से पीड़ित लोगों की मदद करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा तैयार रहे है।

Covid-19 नामक महामारी से पहले भी देश ने कई आपदाओं का सामना किया है, चाहे वह भूकंप हो या फिर चक्रवात, सुनामी या फिर भोपाल गैस त्रासदी हो। साल 2001 में कच्छ भूकंप के बाद आपदा प्रबंधन की तस्वीर ही बदल गई। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने उस समय जमीन पर उतरकर भूकंप से पीड़ित लोगों की मदद की। 1979 मोरबी बाढ़ के दौरान भी उन्होंने पीड़ितों को राहत पहुंचाने के लिए जमीनी हकीकत पर काम किया था। यही कारण है कि आज किसी भी देश को अगर किसी सहायता की जरूरत पड़ती है तो वह सबसे पहले भारत की ओर रुख करता है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आज एक मजबूत राष्ट्र बनकर उभरा है।

सीएम धामी ने किया विमोचन

देहरादून में एक कार्यक्रम में, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ‘रेसिलिएंट इंडिया: हाउ मोदी ट्रांसफॉर्म्ड इंडियाज डिजास्टर मैनेजमेंट पैराडाइम’ (𝗥𝗘𝗦𝗜𝗟𝗜𝗘𝗡𝗧 𝗜𝗡𝗗𝗜𝗔) नामक पुस्तक लांच की। ब्लूक्राफ्ट और द मोदीस्टोरी द्वारा एक साथ लिखी गई यह पुस्तक इस बारे में बताती है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे दुनिया को दिखाया है कि कैसे हमारा देश आपदाओं से निपटता है। इसके साथ ही इस बुक में बाढ़, भूकंप या फिर किसी तरह के हादसे में पीएम का जमीन पर उतरकर काम करने के योगदान को बताया गया है।

Image

 

इस किताब में लोगों ने इसी विषय से जुड़ी अपनी-अपनी मोदी कहानियां बताई हैं। जैसा कि हमने देखा है, पीएम मोदी ने बहुत सारे काम किए हैं, चाहे वह मोरबी की बाढ़ हो या फिर कच्छ का भूकंप या फिर तुर्की जैसे अन्य देशों की मदद करना हो, वह सभी की मदद के लिए तैयार रहे है। उन्होंने न केवल मदद की बल्कि पूरे परिदृश्य को ही बदल दिया है।

Image

द मोदी स्टोरी ने किया पोस्ट

‘द मोदी स्टोरी’ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि आज देहरादून में छठवीं विश्व कांग्रेस में पु्स्तक (𝗥𝗘𝗦𝗜𝗟𝗜𝗘𝗡𝗧 𝗜𝗡𝗗𝗜𝗔) को लांच करने की घोषणा करते हुए हमें खुशी हो रही है। इस मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा बुक लांच की गई है। पोस्ट में आगे लिखा गया कि बुक इस बात से लोगों को अवगत कराएगी कि कैसे पीएम नरेंद्र मोदी ने भारत में आपदाओं से निपटने का तरीका बदल दिया है।

यह भी पढ़ें – Jagdeep Dhankhar PM Modi: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा, ”महात्मा गांधी थे महापुरुष, पीएम मोदी हैं युगपुरुष”

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।