Israel-Hamas के बीच चल रहे युद्ध का असर पूरी दुनिया पर पड़ रहा है। बीते दिनों अलीगढ़ मस्लिम यूनिविर्सिटी के कुछ लोगों ने फिलिस्तीन और हमास के समर्थन में विरोध प्रर्दशन किया था। जिसको लेकर पूरी देश में चर्चा भी हुई थी। इसी के चलते योगी सराकर ने सख्त आदेश देते हुए प्रशासन को कहा है कि कोई भी यदि भारत के स्टैंड के खिलाफ प्रर्दशन करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
अफसरों को दिए स्पष्ट निर्देश
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नवरात्र और आगामी त्योहारों के सिलसिले में सभी जिलों के डीएम से वीडियो कॉल के माध्यम से बात की। इस दौरान सीएम योगी ने अधिकारियों (Israel-Hamas) को स्पष्ट निर्देश है कि इस दौरान कोई भी भारत सरकार के स्टैंड के खिलाफ विरोध प्रर्दशन करें तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।
धर्मगुरुओं से करें सवांद
सीएम योगी ने सभी जिलों के डीएम से कहा है कि शांति बरकरार रखने के लए जगह-जगह के धर्मगुरुओं से बात करने के लिए कहा है। इसके साथ ही कहा गया है कि सोशल मीडिया हो अथवा धर्मस्थल कहीं से भी किसी भी प्रकार का उन्मादी बयान / वक्तव्य जारी न हों।
फिलस्तीन के समर्थन में निकाला गया था मार्च
बता दें कि बीते सप्ताह इजरायली फोर्स (Israel-Hamas) और हमास के बीच युद्ध शुरू होने के बाद देश में ज्यादातर लोग सोशल मीडिया पर दो धड़ों में बंट गए हैं। अधिकांश लोग इजरायल पर भारत सरकार के स्टैंड के साथ है जबकि कुछ लोगों ने हमास जैसे आतंकी संगठन के हमले का समर्थन किया है। इस दौरान उन्होंने वी स्टैंड फिलिस्तीन के साथ धार्मिक नारेबाजी भी की थी। AMU के छात्रों ने फिलिस्तीन के समर्थन में धार्मिक नारेबाजी करते हुए अल्लाह हूं अकबर के नारे लगाए थे. इस दौरान वह हाथों में वी स्टैंड विद फिलिस्तीन, AMU स्टैंड विद फिलिस्तीन के पोस्टर लिए हुए थे।
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।