Coaching Student Missing From Kota

Coaching Student Missing Kota : आखिर कहां गई कोचिंग छात्रा, कोटा से लेकर यूपी तक तलाश, फिर भी नहीं मिला सुराग !

Coaching Student Missing From Kota : कोटा। कोचिंग सिटी कोटा से एक कोचिंग छात्रा रहस्यमयी तरीके से गायब हो गई। पिछले 6 दिनों से राजस्थान से लेकर उत्तरप्रदेश तक छात्रा की तलाश की जा रही है, लेकिन अभी तक उसका कोई भी सुराग नहीं मिल पाया है। ऐसे में यह सवाल अभी भी बना हुआ है कि आखिर कोचिंग छात्रा गई कहां ?

21 अप्रैल को था टेस्ट, तभी से लापता

कोचिंग छात्रा तृप्ति सिंह कोटा में रहकर NEET की कोचिंग कर रही है। वो कोटा शहर के गोबरिया बावडी इलाके में चल रहे एक पीजी में रह रही थी। 21 अप्रैल को तृप्ति का टेस्ट था, जिसके लिए वो पीजी से कोचिंग के लिए रवाना हुई थी। लेकिन, शाम तक छात्रा पीजी में नहीं लौटी, तो पीजी संचालक ने कोचिंग संस्थान में जानकारी दी।

परिजनों का भी नहीं हो पाया संपर्क

कोचिंग छात्रा तृप्ति सिंह को 21 अप्रैल को ही परिजनों ने भी कई कॉल किए, लेकिन उससे संपर्क नहीं हो पाया। पीजी नहीं लौटने, कोचिंग में नहीं मिलने और परिजनों की कॉल रिसीव नहीं होने पर परिजनों को चिंता सताने लगी, जिसके बाद मामला अनंतपुरा थाना पुलिस तक पहुंचा। 23 अप्रैल को पीजी संचालक की ओर से छात्रा की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई गई।

कोटा से लेकर मथुरा तक तलाश

कोटा में रहकर NEET की तैयारी कर रही छात्रा तृप्ति सिंह उत्तर प्रदेश के कौशांबी की रहने वाली हैं। ऐसे में पुलिस कोटा से लेकर उत्तर प्रदेश तक तृप्ति की तलाश कर रही है। कोटा पुलिस की एक टीम उत्तर प्रदेश के मथुरा-वृंदावन में तृप्ति को ढूंढ रही है, तो कोटा में भी पुलिस की टीमें उसकी तलाश में जुटी हैं। अनहोनी की आशंका को देखते हुए चंबल नदी में भी सिविल डिफेंस और कोटा नगर निगम के गोताखोर तलाश में जुटे हैं।

यह भी पढ़ें : Airforce practice session : बीकानेर फायरिंग रेंज में प्रैक्टिस सेशन, एयरफोर्स के स्पेशल एयरक्राफ्ट ने भारी मशीनरी को अन्य स्थानों पर उतारने का किया सफल अभ्यास

सब जगह खंगाली, नहीं मिला सुराग

कोटा के अनंतपुरा थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह के मुताबिक पुलिस रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड सहित आसपास के कई सीसीटीवी फुटेज अब तक खंगाल चुकी है। चंबल नदी में गोताखोर तलाश में जुटे हुए हैं। उत्तर प्रदेश के मथुरा-वृंदावन सहित आसपास के इलाकों में भी छात्रा को तलाशा जा रहा है, लेकिन छात्रा के बारे में अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

यह भी पढ़ें : Rahul Gandhi Statement: राहुल गांधी के राजा-महाराजाओं के बयान पर मचा सियासी भूचाल, गुजरात के गृहमंत्री ने कांग्रेस पर खड़े किए सवाल

अब तकनीक का भी इस्तेमाल

कोटा से कोचिंग छात्रा तृप्ति सिंह को गायब हुए 6 दिन का लंबा वक्त हो चुका है। ऐसे में परिजन काफी सहमे हुए हैं, कि आखिर 20 साल की छात्रा कहां गायब हो गई कि बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन से लेकर दूसरे राज्य तक तलाश करने पर भी उसका कोई सुराग तक नहीं मिल पा रहा है। यह सवाल अब परिजनों से लेकर पुलिस तक को बेचैन किए हुए है। ऐसे में पुलिस ने अब छात्रा की तलाश के लिए टेक्निकल एक्सपर्ट्स की मदद ली है।

यह भी पढ़ें : PM Modi in Karnataka: कर्नाटक में पीएम मोदी का कांग्रेस पर हमला, बोले- राहुल को नवाबों और सुल्तानों के अत्याचार याद नहीं आते…