Yaariyan 2 Trailer: बॉक्स ऑफिस पर एक और फिल्म के साथ कॉमेडी और रोमांस का भरपूर तड़का लगने वाला है। 2014 की हिट फिल्म ‘यारियां’ का सीक्वल ‘यारियां 2′ अगले महीने रिलीज होने के लिए तैयार है। मेकर्स ने इस फिल्म के कई टीजर और गाने रिलीज किए, जिसके बाद इसका धमाकेदार ट्रेलर भी जारी कर दिया गया है। यारियां 2’ (Yaariyan 2 Trailer) तीन कजिन्स की कहानी है। पिछली फिल्म में दोस्तों की कहानी दिखाई गई थी। इस बार कजिन्स की स्टोरी को बड़े पर्दे पर दिखाया जाएगा। दिव्या खोसला कुमार, मिजान जाफरी और पर्ल वी पुरी फिल्म की लीड स्टार कास्ट में शामिल हैं।
राधिका राव और विनय सपरु ने किया है निर्देशन
राधिका राव और विनय सपरु के निर्देशन में बनी ‘यारियां 2’ (Yaariyan 2 Trailer) अगले महीने की 20 तारीख को रिलीज हो रही है। जब फिल्म का पोस्टर जारी किया गया था, तब इसकी टैगलाइन भी रिवील की गई थी, जो कि ‘कजिन्स बाय ब्लड, फ्रेंड्स बाय च्वाइस’ है। इस टैगलाइन से कहानी पहले पार्ट से काफी अलग होती लग रही है।
Ties That Tear: Three Cousins, One Journey. #Yaariyan2 trailer out now: https://t.co/re5OeHiPNJ#Yaariyan2, Bhushan Kumar’s biggest family musical, releases on 20th October.
#BhushanKumar #DivyaKhoslaKumar #VinaySapru #RadhikaRao @SapruAndRao #MeezaanJafri @AnaswaraRajan_… pic.twitter.com/G90Y9u1oWh
— T-Series (@TSeries) September 27, 2023
जहां पहली फिल्म को दिव्या खोसला कुमार ने डायरेक्ट किया था। वहीं, इस मूवी में वह लीड एक्ट्रेस हैं। फिल्म के प्रोडक्शन की जिम्मेदारी भूषण कुमार, दिव्या खोसला कुमार, कृष्णा कुमार और आयुष महेश्वरी ने संभाला है। ‘यारियां 2’ का मुकाबला कई और फिल्मों से होने वाला है।
इन फिल्मों से क्लैश करेगी ‘यारियां 2’
20 अक्टूबर को ‘फुकरे 3’, ‘गणपत-पार्ट 1’, ‘तेजस’, ‘टाइगर नागेश्वर राव’ और ‘प्यार है तो है’ रिलीज हो रही है। यानी कि बॉक्स ऑफिस पर एक साथ छह फिल्मों का क्लैश होते देखने को मिलने वाला है।
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।