Loksabha Election 2024: इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी ने नाम वापस लिया तो जीतू पटवारी ने बताया इसे लोकतंत्र की हत्या
Loksabha Election 2024: शिवपुरी। ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र की करैरा विधानसभा में सोमवार को कांग्रेस उम्मीदवार प्रवीण पाठक के समर्थन में पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने चुनावी सभा में भाजपा पर जमकर निशाना साधा। इंदौर से कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम के नामांकन वापस लेने को उन्होंने भाजपा की लोकतंत्र की हत्या का कृत्य बताया। कहा कि भाजपा मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अक्षय कांति बम को कार में बैठाया और एक सेल्फी भी ली जिसे बाद में सोशल मीडिया पर शेयर किया गया। यह भाजपा के दोहरे चरित्र को उजागर करता है।
अपने चुनावी भाषण में पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि हमारा एक कांग्रेस का प्रत्याशी ने इंदौर से लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन किया था। वह चुनावी मैदान में था। उसके उपर एक साल पुराना धारा 307 का केस भी दर्ज था। उन्होंने आरोप लगाया कि इसी को लेकर उसे डराया-धमकाया गया। इसके बाद उसे अपना नामांकन वापस लेने को मजबूर किया गया। बीजेपी के लोग अब यही कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह इंदौर के लोगों को और मध्य प्रदेश के लोगों को बताना चाहते हैं कि यह भाजपा के लोग किस तरह से आतंक मचाए हुए हैं।
यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024 Morena Seat मुरैना-श्योपुर में शिवराज सिंह ने की बड़ी चुनावी सभा,कांग्रेस पर बोला जोरदार हमला
उन्होंने कहा कि इसी तरह का एक केस सूरत से भी सामने आया जहां कांग्रेस के प्रत्याशी ने नामांकन पत्र वापस ले लिया। भाजपा वहां से निर्विरोध सांसद बनाने में कामयाब हो गई। भाजपा इसे अपनी जीत बता रही है लेकिन यह लोकतंत्र की हत्या है। इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी के लिए वोट करने की अपील की।
जीतू पटवारी ने BJP पर लगाया लोकतांत्रिक मूल्यों के बलात्कार का आरोप…@jitupatwari @INCMP @BJP4MP @BJP4India #jitupatwari #Congress #BJP #MPFirst pic.twitter.com/1V22uQx2z1
— MP First (@MPfirstofficial) April 29, 2024
चुनावी सभा में कांग्रेस प्रत्यासी परवीन पाठक ने भाजपा के सांसद पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि 20 साल तक भाजपा के क्षेत्र में सांसद रहे लेकिन करैरा क्षेत्र में पानी की व्यवस्था तक नहीं करा सके। करैरा में कोई भी बड़ा महाविद्यालय नहीं है। न ही करैरा में कोई बड़ा अस्पताल है। कहा कि अगर जनता उन्हें अपना आशीर्वाद देती है तो वह लोकसभा क्षेत्र में एक लाख बेरोजगारों को रोजगार दिलाने का कार्य करेंगे। वहीं सालों से अटकी पड़ी झांसी-कोटा रेलवे लाइन करैरा से होकर गुजरने का भी उन्होंने दावा किया।