कांग्रेस नेता डॉ. शकील अहमद खान के बेटे ने की आत्महत्या, सियासी गलियारे में मचा हड़कंप

बिहार के सियासी गलियारे से बड़ी ख़बर आ रही है कि कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान के इकलौते बेटे अयान ने आत्महत्या कर ली है। पटना के सचिवालय थाना क्षेत्र में स्थित विधायक शकील अहमद खान के सरकारी आवास पर सोमवार को यह दर्दनाक घटना हुई। जानकारी के अनुसार,अयान ने अपने पिता के फ्लैट में ही खुदकुशी की है। वहीं यह भी बताया जा रहा है कि डॉ शकील खान फिलहाल बिहार से बाहर हैं और यह घटना उनके आवास पर तब हुई,जब वह कहीं और मौजूद थे।

शकील, बिहार की राजनीति में रखते हैं विशेष स्थान

शकील अहमद खान,जिनका जन्म 1 जनवरी,1965 को हुआ था,भारत के बिहार के एक प्रमुख राजनेता हैं। वे 16वीं बिहार विधानसभा के सदस्य हैं और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव का पद संभालते हैं। शकील अहमद खान की राजनीति में यात्रा तब शुरू हुई जब वे 2015 में बिहार के कटिहार जिले की कदवा विधानसभा सीट से पहली बार विधायक चुने गए। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के चंद्र भूषण ठाकुर को हराकर अपनी सीट सुरक्षित की है।

सियासी गलियारे में शोक की लहर

भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने अयान की असामयिक मौत पर गहरा दुख और संवेदना व्यक्त करते हुए बताया की,”शकील अहमद खान के बेटे अयान खान की आत्महत्या से मौत हो गई है। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।”हुसैन ने कहा कि शकील अहमद खान उस समय घर पर नहीं थे क्योंकि वे अहमदाबाद में थे और वापस आ रहे थे। हुसैन ने अयान को एक अच्छा व्यवहार करने वाला युवक बताया जो अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित कर रहा था। उन्होंने यह भी बताया की,”उनका बेटा बहुत अच्छा था और वह अपनी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था।
वहीं बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने X पर लिखा है कि’एक अत्यंत दुःखद सूचना से मर्माहत हूं। बिहार में कांग्रेस विधायक दल के नेता मेरे मित्र डॉ.शकील अहमद ख़ान साहब के इकलौते पुत्र का असामयिक निधन हो गया। मेरी पूरी संवेदना शकील भाई और उनके परिजनों के साथ है,लेकिन एक पिता माता के लिये ढांढस के कोई शब्द नहीं है मेरे पास।

बिहार के सरकारी आवास में लटका मिला शव

जानकारी के मुताबिक,कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान के इकलौते बेटे अयान (17)ने पटना में 3 फरवरी को शकील अहमद खान के सरकारी आवास पर ही इस घटना को अंजाम दिया है। आयान का शव पटना स्थित फंदे से लटका मिला है।बीती रात अयान पूरी तरीके से कुशल हालात में सो गया था और सुबह जब लोगों ने देखा तो कमरे में उसका शव लटका हुआ था। शकील अहमद खान की एक बेटी भी है,जो इंग्लैंड में लॉ की पढ़ाई कर रही है। आयान ने सुसाइड क्यों किया, इसका कारण अभी सामने नहीं आया है।बता दें की शकील अहमद खान का सचिवालय थाना क्षेत्र में सरकारी आवास है। घटना के सामने आने के बाद पुलिस के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। FSL की टीम को भी बुलाया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

ये भी  पढ़ें: