Rahul Gandhi in Tamil Nadu: सिंगनल्लूर। देश में लोक सभा चुनाव 2024 की तारीखों के ऐलान के बाद से ही सभी पार्टियां चुनाव के लिए ताबड़तोड़ रैलियों में व्यस्त है। इसी बीच कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के लिए तमिलनाडु में रैली को संबोधित करने पहुंचे थे। जहां रैली से समय निकाल करके शुक्रवार रात अचानक सिंगनल्लूर में एक मिठाई की दुकान पर पहुंचे। वहां से 20 से 30 मिनट रुके और एक किलो मिठाई खरीदी।
गांधी मिठाई की दुकान पर पहुंचे
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi in Tamil Nadu) के अचानक दुकान पर पहुंचने से मिठाई दुकान मालिक बाबू हैरान हो गए। दुकान के मालिक बाबू ने राहुल गांधी के दुकान पर पहुंचने पर कहा कि राहुल गांधी आए तो हम हैरान हो गए, वह एक रैली के लिए कोयंबटूर आए थे, राहुल गांधी को गुलाब जामुन बहुत पसंद है, हमारी दुकान पर राहुल गांधी ने मशहूर मिठाई मैसूर पाक का स्वाद चखा, जिसके बाद गुलाब जामुन और मैसूर पाक पैक करवा करके दुकान से लेकर गए है।
Shri @RahulGandhi gifts famous Mysore Pak to Shri @mkstalin.
Celebrating the loving relationship he shares with the people of Tamil Nadu. pic.twitter.com/Lw8vYrCC8L
— Congress (@INCIndia) April 12, 2024
यह भी पढ़े: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए राजद का घोषणापत्र जारी, तेजस्वी बोले एक करोड़ सरकारी नौकरी का वादा
कैश में चुकाया मिठाई का बिल
इस दौरान राहुल गांधी मिठाई (Rahul Gandhi in Tamil Nadu) की दुकान पर करीब 25 से 30 मिनट तक रूके और बातचीत की और व्यापार के बारे में जानकारी जुटाई। इस दौरान राहुल गांधी को एक ग्राहक मिठाई खिलाने लगता है, वहां मौजूद स्टाफ भी उन्हें तरह-तरह के पकवान ऑफर करता है। वहीं दुकान के मालिक ने आगे बताया हमने राहुल गांधी से मिठाई के पैसे नहीं चुकाने की अपील की थी वह नहीं माने और पूरे पैसे कैश में चुकाए। वहीं एक्स पर पोस्ट वीडियो में सब साफ दिखाई दे रहा है।
यह भी पढ़े: भाई-बहन, पूर्व पति-पत्नी और ननद-भाभी में चुनावी जंग, जानें किन सीटों पर अपनों में मुकाबला
गांधी ने बीजेपी पर साधा निशाना
इसके बाद रैली में बीजेपी पर निशाना साधते हुए राहुल (Rahul Gandhi in Tamil Nadu) ने केंद्र की चुनावी बांड योजना को दुनिया में किसी के द्वारा किया गया भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा कृत्य करार दिया। कोयंबटूर में सार्वजनिक जनसभा में बोलते हुए, राहुल गांधी ने कहा कि चुनावी बांड सबसे बड़ा घोटाला है, भाजपा वॉशिंग मशीन चला रही है। इसलिए चुनाव में जनता बीजेपी को सत्ता से बेदखल कर देगी। कोयंबटूर में रैली के दौरान राहुल गांधी के संग तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन नजर आए।