CONGRESS LOKSABHA ELECTION 2024: कांग्रेस ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवारों की सातवीं सूची जारी की। इस लिस्ट में पांच उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की चार और तमिलनाडु की एक सीट के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है। कांग्रेस ने ट्विटर पर एक पोस्ट में कहा, ‘कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों के नामों की सातवीं सूची जारी की गई।’
कांग्रेस की 7वीं लिस्ट
कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के सरगुजा (एसटी) से शशि सिंह, रायगढ़ (एसटी) से डॉ. को मैदान में उतारा है. बिलासपुर से मेनका देवी सिंह, देवेन्द्र सिंह यादव और कांकेर (एसटी) से बीरेश ठाकुर को टिकट दिया गया है। वहीं, आर सुधा को तमिलनाडु की मायलादुथुराई सीट से मैदान में उतारा गया है। इसके बाद भी लोकसभा की सभी सीटों पर उम्मीदवार अभी काँग्रेस ने नहीं उतारे हैं। काँग्रेस आलाकमान में उम्मीदवारों को लेकर लगातार मंथन जारी है।
कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge की अध्यक्षता में आयोजित 'केंद्रीय चुनाव समिति' की बैठक में लोकसभा चुनाव, 2024 के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम की सातवीं लिस्ट जारी की गई। pic.twitter.com/d4gAICuS45
— Congress (@INCIndia) March 26, 2024
एक दिन पहले छठी लिस्ट की घोषणा
एक दिन पहले कांग्रेस ने उम्मीदवारों की छठी सूची जारी की थी। सूची में राजस्थान की सीटों के लिए चार और तमिलनाडु की एक सीट के लिए एक नाम शामिल है। छठी सूची में राजस्थान की अजमेर लोकसभा सीट से रामचन्द्र चौधरी, राजसमंद सीट से सुदर्शन रावत और भीलवाड़ा से डॉ. दामोदर गुर्जर को टिकट दिया गया है। कांग्रेस पार्टी ने कोटा सीट से प्रह्लाद गुंजल को मैदान में उतारा है जबकि सी. रॉबर्ट ब्रूस को तमिलनाडु की तिरुनेलवेली सीट से मैदान में उतारा गया है। रविवार को पार्टी ने तीन उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी की। जिसमें जयपुर से सुनील शर्मा की उम्मीदवारी को लेकर हुए बवाल के बाद उनकी जगह प्रताप सिंह खाचरियावास को उम्मीदवार बनाया गया।
अब तक 195 उम्मीदवारों की घोषणा
मुरारी लाल मीना को राजस्थान की दौसा लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि प्रतिभा सुरेश धनोरकर महाराष्ट्र की चंद्रपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी। कांग्रेस ने शनिवार को 45 उम्मीदवारों की चौथी सूची की घोषणा की। सातवीं सूची के साथ कांग्रेस अब तक 195 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। अभी उम्मीदवारों को लेकर धीमी गति से हो रहे निर्णय काँग्रेस के लिए विचारणीय भी है। हालांकि इसमें INDIA गठबंधन की सीटों पर दूसरी राजनीतिक पार्टियों को भी निर्णय लेना है।
ये भी पढ़ें: REKHA PATRA AND MODI: पीएम ने संदेशखाली पीड़िता रेखा पात्रा को कहा ‘शक्ति स्वरूप’, फोन पर की लंबी बातचीत…