CONGRESS STAR CAMPAIGNER: दिल्ली। देश भर में लोकसभा चुनाव का बिगुल तो बजा ही। साथ ही चुनावी तैयारियों में जीत जाने की होड में चुनावी प्रचार को लेकर भी ताना बाना बुना गया है। सारी राजनीतिक पार्टियां अपने अपने प्रचार अभियान में प्रचार के लिए नेताओं को निर्धारित कर प्रचार के काम और उनका टाइमलाइन थमा देती है। ऐसा काँग्रेस ने भी किया है। परंतु इस बार काँग्रेस के स्टार प्रचारकों की चर्चा इसलिए भी ज्यादा हैं क्योंकि राजस्थान को इसमें तवज्जो दी गयी है।
काँग्रेस के प्रचारकों में नेशनल स्टार कौन?
काँग्रेस ने स्टार प्रचारकों की एक लिस्ट बना कर चुनाव आयोग को सौपी। इसके बाद इस पर भी सियासत होना शुरू हो गयी। हालांकि खबर बनने तक इसमें बदलाव नहीं किया गया और बदलाव की संभावनाओं के आसार भी नज़र नहीं आते हैं। केंद्रीय राजनीति की बड़ी तस्वीर में से बड़े नाम काँग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ साथ राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी भी शामिल है। इस बार काँग्रेस के साथ साथ INDIA गठबंधन के भी कई राष्ट्रीय नेता प्रचार में शामिल होंगे। इस बार प्रचार का कार्यक्रम भी INDIA गठबंधन का सांझा होता ही नज़र आ रहा है।
राजस्थान में काँग्रेस के स्टार
इस बार काँग्रेस ने स्टार प्रचारकों को चुनते हुए राजस्थान पर ज्यादा फोकस रखा है। सबसे पड़े स्टार प्रचारक का नाम देखा जाए तो राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हैं। दूसरा बड़ा नाम राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम और लंबे समय तक राजस्थान में काँग्रेस की कमान संभालने वाले सचिन पायलट का है। हालांकि ये दोनों एक ही पार्टी के होते हुए भी धुर विरोधी है। ऐसा कहा और माना जाता है कि राजस्थान में बने गहलोत पायलट खेमों में आपसी कलह की वजह से इस बार काँग्रेस के हाथ से राज्य की बागडोर निकाल गयी। पर काँग्रेस आलाकमान के निर्देशों के बाद जल्दी ही ये दोनों भी एक ही मंच पर दिखाई दे सकते हैं। इसके अलावा भी राजस्थान के कई बड़े नेताओं को शामिल किया गया है।
40 लोगों की लिस्ट में कौन कौन शामिल?
काँग्रेस की दी गयी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में अभी तक 40 नामों को शामिल किया गया है। इसमें राजस्थान के लोगों को शामिल ऐसे किया गया कि 40 में से आधे लोग राजस्थान के ही हैं। काँग्रेस राष्ट्रिय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, सांसद राहुल गांधी, राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी, रणदीप सिंह सुरेजवाला, अशोक गहलोत, सचिन पायलट, तिकाराम जुली, सुखजिंदर सिंह रंधावा, हेमाराम चौधरी, वर्तमान विधायक अशोक चाँदना, शिमला नायक, रघु शर्मा, रजनी पाटिल, चरणजीत सिंह चन्नी, पवन खेड़ा, अमृता धवन, आलोक शर्मा, मोहन प्रकाश, वीरेंद्र सिंह राठौड़, जिग्नेश मेवाणी, इमरान प्रतापगढ़ी, गोविंद सिंह डोटासरा, रामलाल मीणा, डूंगरराम गेदर, कन्हैया कुमार, युवा काँग्रेस के नेता बीबी श्रीनिवास, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, सुखविंद्र सिंह सुक्खू, हाकम अली, चरणजीत सिंह चन्नी, धीरज गुर्जर, प्रमोद तिवारी, अल्का लांबा, जितेंद्र सिंह, डॉ. सीपी जोशी, मुकुल वासनिक, दीपेंद्र सिंह हुड्डा, एनएसयूआई से वरूण चौधरी, रजनी पाटिल, हरीश चौधरी, नीरज डांगी के नाम शामिल किए गए हैं।
राजस्थान पर फोकस क्यों?
इस बार राजस्थान पर फोकस करने का मुख्य कारण ये माना जा रहा है कि अशोक गहलोत के पिछले कार्यकाल की चर्चा और उनके काम का सकारात्मक प्रभाव काफी था। हालांकि इसी कार्यकाल में विवादों पर भी पूरा ज़ोर रहा। परंतु राजनीतिक समीकरण को सही करने और राजस्थान में अपनी पैठ को बढ़ाने की कोशिश में पूरे देश भर के नेताओं में भी राजस्थान के 20 नेताओं को काँग्रेस ने स्टार प्रचारकों कि लिस्ट में शामिल किया है। राजस्थान के नेताओं का राष्ट्रीय राजनीति में भी बड़ा असर रहा है। पहले अशोक गहलोत को ही काँग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने को लेकर पूरे देश भर में राजनीति ने ज़ोर पकड़ा था। परंतु अंत में मल्लिकार्जुन खड़गे को इस पद पर आसीन कर दिया।
6 अप्रैल को राजस्थान में होगा पूरा आलाकमान
राजस्थान से स्टार प्रचारक चुनने के बाद 6 अप्रैल 2024 को काँग्रेस का लगभग पूरा आलाकमान जयपुर में समागम कर रहा है। जिसमें जन सभा और रैली होने का कार्यक्रम रखा जा सकता है। 6 अप्रैल को होने वाले कार्यक्रम में आलाकमान से पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, वर्तमान काँग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, काँग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी, सांसद राहुल गांधी समेत राजस्थान के स्थानीय नेता और राजस्थान से चयनित स्टार प्रचारक शामिल होंगे। 6 अप्रैल को राजस्थान की सभी लोकसभा सीटों को साधने का प्रयास किया जाएगा। पहले चरण के लिये किए इस प्रचार के बाद इसी के साथ शुरू हो जाएगी दूसरे चरण के लिए तैयारी।
6 अप्रैल को होगी घोषणा पत्र की घोषणा
6 अप्रैल को लगभग पूरी काँग्रेस सेना ही राजस्थान की राजधानी जयपुर में होगी। चुनावी रैली के साथ साथ इस कार्यक्रम में काँग्रेस अपना चुनावी घोषणा पत्र भी लॉंच करने का प्लान बना चुकी है। इसी कार्यक्र्म के दौरान काँग्रेस अपने वादों का पूरा चिट्ठा जनता के सामने सांझा करेगी। इसी सभा में राजस्थान को लेकर बड़ा फोकस रखते हुए चुनावी वादे और योजनाओं के साथ घोषणा पत्र लॉंच करेंगे। अशोक गहलोत, सचिन पायलट सरीखे बड़े स्थानीय नेता भी इसी में अपने चुनावी प्रचार की शुरुआत करेंगे।
विधायकों को करेंगे शामिल
भारतीय जनता पार्टी के राजस्थान में एक कार्यकर्ता को मुख्यमंत्री बनाने के बाद से राजस्थान में भाजपा को लेकर तस्वीर बदल गयी है। इसी तर्ज पर काँग्रेस भी चलती नज़र आ रही है। काँग्रेस ने जिन नेताओं को लोकसभा टीकेट दी है उनके आलावा हारे – जीते विधायकों और पूर्व विधायकों को भी इस कार्यकर्म में शामिल होने के लिए कहा गया है। शायद काँग्रेस इस बार सभी को साथ लेकर और आपसी विवाद को खत्म कर केवल चुनाव को केंद्र में रखते हुए ही प्रचार करने का मन बना चुकी है। काँग्रेस ने इस बार कहा भी कि चुनाव में सभी को एक होकर काम करना होगा। तो पूरी कोशिश है कि हर नेता और कार्यकर्ता को इसमें तवज्जो दी जाए जिससे आंतरिक विवादों को विराम मिले और राजस्थान में सकारात्मक माहौल के साथ लोकसभा चुनाव में काँग्रेस अच्छा प्रदर्शन कर सके।