India में फिर से एक बार Corona के बढ़ रहे है मामले, 24 घंटे में 11,109 केस दर्ज
New Delhi : भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 11,109 नए मामले सामने आए हैं. नए आंकड़ों के आने के बाद कोविड – 19 (Covid -19) का इलाज करवा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 49,622 पर पहुंच गई है. जो कुल मामलों का 0.11 प्रतिशत है. वहीं दूसरी तरफ मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.70 प्रतिशत है.
गौरतलब है कि, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में संक्रमण की दैनिक दर 5.01 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 4.29 प्रतिशत है. अभी तक कुल 4,42,16,583 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है.
भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 टीकाकरण की 220,66,25,120 खुराक लगाई जा चुकी हैं. अभी भी भारत सरकार की तरफ से लगातार टीकाकरण को लेकर नागरिको को जागृत किया जा रहा है साथ ही बूस्टर डोज के लिए नागरिको को प्रोत्साहित किया जा रहा है.
यहां पढ़ें- Asad Ahmad Encounter Live Update: Atique Ahmed के बेटे Asad का UP Police ने किया Encounter
पिछले दिनों के कोरोना के केसो के आंकड़े की बात करे तो, भारत में 7 अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और 5 सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे.
भारत में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार चले गए थे.