देश में कोरोना का कहर; 24 घंटे में मरीजों की संख्या करीब हजार तक

देश में कोरोना (Coronavirus) का संक्रमण एक बार फिर सिर उठा रहा है। पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के कुल 1,134 नए मरीज मिले हैं। दो दिनों के बाद देश में कोरोना के एक हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। इससे पहले 19 मार्च को 1,071 मामले सामने आए थे, जबकि कल मंगलवार को 699 नए कोरोना मरीज सामने आए थे।
सक्रिय मामलों में बढ़ोतरी

देश में कोरोना के सक्रिय रोगियों की संख्या में भी भारी वृद्धि हुई है। देश में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 7,026 हो गई है। देश में अब तक 4 करोड़ 46 लाख 98 हजार 118 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। इससे 4 करोड़ 41 लाख 60 हजार 279 लोग ठीक हो चुके हैं।
24 घंटे में पांच मरीजों की मौत हुई है

स्वास्थ्य मंत्रालय की जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना से पांच लोगों की मौत हुई है. दिल्ली, छत्तीसगढ़, गुजरात, महाराष्ट्र और केरल में एक-एक मौत हुई है। देश में अब तक कोरोना से 5 लाख 30 हजार 813 लोगों की मौत हो चुकी है.
पिछले 10 दिनों के आंकड़े देखें: 

  • 21 मार्च को 699
  • 20 मार्च को 918
  • 19 मार्च को 1,071
  • 18 मार्च को 843
  • 17 मार्च को 796
  • 16 मार्च को 754 
  • 15 मार्च को 618
  • 14 मार्च को 402
  • 13 मार्च को 444
  • 12 मार्च को 524
देश में दैनिक सकारात्मकता दर अब 1.09 प्रतिशत हो गई है। साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 0.98 फीसदी है, जबकि एक्टिव केस रेट 0.02 फीसदी है। देश में अब तक कोरोना वैक्सीन की 220.64 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी है। 102.73 करोड़ से ज्यादा लोगों को पहला डोज लग चुका है। साथ ही 95.19 करोड़ से ज्यादा लोगों को दूसरा डोज दिया जा चुका है।
OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।