Coronavirus Jn1 Cases

Coronavirus Jn1 Cases: फिर डराने लगा कोरोना! देश में कोरोना के एक्टिव केस 2000 के पार, केरल में 3 की मौत

Coronavirus Jn1 Cases: कोरोना महामारी की तीन लहर झेलने के बाद लोगों ने कुछ राहत की सांस ली थी। लेकिन अब एक बार फिर कोरोना के आंकड़े डराने लगे हैं। कोरोना महामारी के चलते एक बार फिर दुनियाभर में भय का माहौल बनता दिखाई दे रहा हैं। कोरोना (Coronavirus Jn1 Cases) के मामले अब भारत में भी तेज़ी से बढ़ रहे हैं। भारत में फिलहाल कोविड संक्रमण के 2300 से ज्यादा एक्टिव मामले हैं। ओमीक्रोन का नया सब वेरिएंट JN.1 के केस कई राज्यों में मिल रहे हैं।

कोरोना के एक्टिव केस 2000 के पार:

तीन महीने पहले देश में कोरोना का नाम ही सुनने को नहीं मिल रहा था। लोगों ने इस जानलेवा बीमारी से कुछ राहत ली थी। लेकिन अब अचानक फिर इसके केस में काफी बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आज जारी आंकड़ों देश में कोरोना के 308 नए केस मिले हैं। कोरोना का सबसे अधिक भी केरल में दिखाई दे रहा हैं। वहीं राजधानी दिल्ली में भी कोरोना के चार केस सामने आये हैं। भारत में कोरोना के एक्टिव केस संख्या 2300 से ज्यादा हो गई हैं। इसमें नए वेरिएंट JN.1 के 21 मामले हैं।

कोरोना से केरल में 3 की मौत:

केरल में एक महीने से कोरोना का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा हैं। कोरोना के नए सब वेरियंट JN.1 के सबसे अधिक मामले भी केरल में भी मिल रहे हैं। केरल में पिछले कुछ दिनों में कोरोना से मोत का सिलसिला भी बढ़ता जा रहा हैं। यहां पिछले 24 घंटे के दौरान 292 नए केस मिले हैं। जबकि 3 लोगों की मौत हुई है। कोविड के चलते बीते दो हफ्ते में देश के अंदर 16 मौते हुई हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने JN.1 स्ट्रेन के बारे में बताया है कि जांच में सामने आया है कि दूसरे वैरिएंट की तुलना में अधिक आसानी से फैलता है।

WHO ने जारी की एडवाइजरी:

दुनियाभर में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए WHO ने एडवाइजरी जारी की। WHO ने भारत सहित अन्य देशों में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर चिंता व्यक्त की हैं। WHO ने एडवाइजरी जारी करते हुए कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी है। केंद्र सरकार भी कोरोना केसों में उछाल से चिंतित है।

यह भी पढ़ें: Dawood Ibrahim fingerprints: गुजरात के इस शहर की पुलिस के पास हैं दाऊद की उंगलियों के निशान!

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें