JNU Students Union Elections

JNU छात्रसंघ चुनाव में 73 फीसदी मतदान, शुक्रवार रात से मतगणना जारी, रविवार तक आएंगे परिणाम

JNU News: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में मतदान शुक्रवार को संपन्न हुए है। जिसमें 73 प्रतिशत मतदान हुआ है। जो पिछले 12 वर्षों में सबसे अधिक है। इस बार जेएनयूएसयू चुनाव दो चरणों में हुए है। बता दे 4 साल के बाद जेएनयू में चुनाव हुआ है। इस बार 7,700 से अधिक पंजीकृत मतदाताओं ने गुप्त मतदान किया है।

यह भी पढ़े: मॉस्को आतंकी हमले की आईएसआईएस ने ली जिम्मेदारी, बोला हमारे लड़ाकों ने ईसाइयों पर किया हमला

इस प्रकार चुनावी मैदान में प्रत्याशी

जेएनयूएसयू चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव पदों के लिए 18 और 42 काउंसलर के पदों के लिए 111 प्रत्याशी मैदान में हैं। जेएनयू छात्र संघ चुनाव के लिए शुक्रवार को मतदान संपन्न हुआ है। जिसमें 73 प्रतिशत मतदान हुआ है। जिसके बाद देर रात से ही मतगणना शुरू हो गई है। अब शनिवार से काउंसलर के पदों के नतीजे घोषित होना शुरू हो जाएंगे।

यह भी पढ़े: मास्कों के कॉन्सर्ट हॉल में बड़ा आतंकी हमला, ताबड़तोड़ फायरिंग में 60 से ज्यादा की मौत, 145 लोग घायल

जेएनयूएसयू चुनाव में लेफ्ट गठबंधन

वहीं शेष बचें चार मुख्य पदों पर विजेताओं की घोषणा रविवार को की जाएगी। चुनाव समिति (JNU) के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार ने बताया कि मतगणना जल्द पूरी हो गई तो नतीजे शनिवार शाम को भी घोषित किए जा सकते थे। जेएनयूएसयू चुनाव के लिए आइसा, एसएफआइ, डीएसएफ और एआइएसएफ की ओर संयुक्त लेफ्ट गठबंधन बनाया गया है।

यह भी पढ़े: चित्तौड़गढ़ लोकसभा चुनाव में इस बार कड़ी टक्कर!, जानिए इस सीट से से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां

पिछले 4 चुनाव में कुल मतदान

जेएनयू (JNU) में 2019 में 67.9 प्रतिशत, 2018 में 67.8 प्रतिशत, 2017 में 59 प्रतिशत, 2015 में 55 प्रतिशत, 2014 में 55 प्रतिशत और 2012 में 60 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस चुनाव के आज परिणाम आने की उम्मीद है। जब मतदाता अपने-अपने केंद्रों पर वोट डालने के लिए कतार में खड़े थे, इस दौरान विभिन्न छात्र संगठनों के समर्थकों ने अपने नेताओं के पक्ष में नारे लगाते रहे।