Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी को एक बड़ा झटका लगा हैं। अबकी से भारत की सबसे अमीर महिला व देश के टॉप अमीरों की लिस्ट में शुमार सावित्री जिंदल ने कांग्रेस छोड़ने का ऐलान किया है। उनका इस्तीफा बेटे नवीन जिंदल के हाल ही में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने के बाद आया हैं। जिस कारण संभावना है कि सावित्री जिंदल भी बीजेपी का दामन थाम सकती हैं।
यह भी पढ़े: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज से नामांकन, देश की 88 सीटों पर 26 अप्रैल को होगा मतदान
कांग्रेस से सावित्री जिंदल का इस्तीफ़ा
पूर्व कांग्रेस नेता सावित्री जिंदल ने सोशल मीडिया एक्स पर इस्तीफे की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, “मैंने विधायक के रूप में 10 साल हिसार की जनता का प्रतिनिधित्व किया और मंत्री के रूप में हरियाणा प्रदेश की निस्वार्थ सेवा की है, हिसार की जनता ही मेरा परिवार है और मैं अपने परिवार की सलाह पर आज कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रही हूं, कांग्रेस नेतृत्व के समर्थन के लिए और सभी साथियों का, जिन्होंने हमेशा मुझे सहयोग और मान-सम्मान दिया, उनकी सदैव आभारी रहूंगी।
मैंने विधायक के रूप में 10 साल हिसार की जनता का प्रतिनिधित्व किया और मंत्री के रूप में हरियाणा प्रदेश की निस्वार्थ सेवा की है।
हिसार की जनता ही मेरा परिवार है और मैं अपने परिवार की सलाह पर आज कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रही हूं । कांग्रेस नेतृत्व के समर्थन…
— Savitri Jindal (@SavitriJindal) March 27, 2024
सावित्री जिंदल का राजनीतिक करियर
कांग्रेस नेता सावित्री जिंदल 10 साल हिसार निर्वाचन क्षेत्र से विधायक रही हैं। वह हरियाणा सरकार में मंत्री भी रह चुकी हैं। सावित्री जिंदल ने 2005 में एक प्लेन क्रैश में पति और जिंदल समूह के संस्थापक ओपी जिंदल की मौत के बाद ने हिसार से विधानसभा चुनाव लड़ा और जीत हासिल की थी। उन्हें एक बार फिर से 2009 में हिसार सीट से जीत मिली थी। इस दौरान 2013 तक हरियाणा सरकार में मंत्री पद दिया गया। हालांकि, 2014 हरियाणा विधानसभा चुनाव में हार गई थी। जब कुछ दिन पहले ही बेटे और जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड के अध्यक्ष नवीन जिंदल कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं।
यह भी पढ़े: दिल्ली के सीएम केजरीवाल की रिमांड बढ़ी, एक अप्रैल को होगी अब अगली पेशी
इतनी सावित्री जिंदल की कल नेटवर्थ
ब्लूमबर्ग बिलनेयर्स इंडेक्स के अनुसार सावित्री जिंदल देश की सबसे अमीर महिला हैं। वह मुकेश अंबानी और गौतम अडानी जैसे अमीरों के साथ देश के टॉप 5 सबसे अमीर लोगों में भी शुमार हैं। उनकी अगर दुनिया के अमीरों के बीच रैंकिंग की बात करें तो 56वें नंबर पर हैं। उनकी कुल संपत्ति 30 अरब डॉलर यानी लगभग 2.5 लाख करोड़ रुपये है। इसके साथ ही दुनिया की सातवीं सबसे अमीर मां भी हैं। सावित्री जिंदल ओपी जिंदल ग्रुप की चेयरमैन हैं। वह अमरोहा में स्थित महाराजा अग्रसेन कॉलेज की अध्यक्ष भी हैं।