Crew First Look: अपकमिंग फिल्म ‘क्रू’ में करीना कपूर खान, कृति सेनन और तब्बू दिखने वाली है। फिल्म का जबसे टीज़र रिलीज़ हुआ है ये चर्चा में बनी हुई है, फैंस इस मूवी के लिए बेहद एक्टाइटेड है। अब फिल्म की लॉन्च डेट भी सामने आ चुकी है जिसके बाद तो फैंस बेहद खुश हो गए है। अब लोगों की एक्साइटमेंट दोगुना बढ़ गई है।
सामने आया तीनों एक्ट्रेसे का लुक
अब टीज़र के इतने समय बाद फिल्म का फर्स्ट पोस्टर लॉन्च हो गया है। नए पोस्टर्स में तब्बू, करीना कपूर खान और कृति सेनन बैडएस एयर होस्टेसेज के लुक में कमाल लग रही है। तीनों एक साथ वॉक कर रही है, इसके साथ ही फिल्म की रिलीज़ डेट भी सामने आ चुकी है। जिसमें ये एक्ट्रेस अपना जलवा दिखाने वाली है।
इस दिन देख सकेंगे फिल्म
नई फिल्म को राजेश ए कृष्णन ने डायरेक्ट किया है, ये फिल्म 29 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है। कुछ दिन पहले ही फिल्म का टीज़र सामने आया था जिसमें बैकग्राउंड में सुपरहिट सॉन्ग ‘चोली के पीछे क्या है’ चल रहा था। इस टीज़र को खुद एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था, जिसे पोस्ट कर कैप्शन में लिखा ‘अपनी सीटबेल्ट बांध ले, अपने पॉपकॉर्न तैयार रखें और उसे सर्व करने के लिए भी तैयार हो जाओ..’
फिल्म में दिखेगी ये कहानी
आपको बता दें कि फिल्म में आपको तीन एयर होस्टेसेज देखे को मिलेगी, जो अपनी जिंदगी से परेशान है। इसके बाद वह अपने लाइफ में कुछ अलग करना चाहती है। परन्तु ये हर बार किसी न किसी सिचुएशन में फस जाती है, इस फिल्म में आपको जबरदस्त कॉमेडी देखने को मिलेगी। इसके साथ ही फिल्म में दिलजीत दोसांझ भी नजर आने वाली है।
यह भी पढ़े: Article 370 Review: यामी गौतम का ऐसा एक्शन पहले कभी नहीं देखा होगा, जाने कैसी है ये जबरदस्त फिल्म
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें