David Warner: डेविड वॉर्नर ने आज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट की टेस्ट टीम से संन्यास ले लिया है. अब यह जांबाज खिलाड़ी कभी ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट जर्सी में नजर नहीं आएगा. आज उन्होंने पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ आखिरी मैच खेला. इस सीरीज के तीनों मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया है. तीसरे और आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया. डेविड वॉर्नर ने अपने आखिरी मैच में जीत के साथ टेस्ट को अलविदा कहा। डेविड वॉर्नर (David Warner) ने अपनी आखिरी टेस्ट पारी में 57 रन बनाए.
कभी भी अपने देश की टेस्ट क्रिकेट जर्सी में नहीं आएंगे नजर
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीसरा टेस्ट मैच डेविड वार्नर (David Warner) का आखिरी टेस्ट था। अब वो कभी भी अपने देश की टेस्ट क्रिकेट जर्सी में नजर नहीं आएंगे। टेस्ट के अलावा उन्होंने वनडे क्रिकेट से भी संन्यास ले लिया है. उन्होंने तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 34 और दूसरी पारी में 57 रन बनाए. डेविड वॉर्नर की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में होती है. उन्होंने 2011 में ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू किया था. इसके बाद वह अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर टीम की अहम कड़ी बन गए. उन्होंने अकेले दम पर ऑस्ट्रेलियाई टीम को कई मैच जिताए। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 112 टेस्ट मैचों में 26 शतकों सहित 8695 रन बनाए। टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 335 रन है.
Heartwarming from Pakistan 👏#WTC25 pic.twitter.com/75oBNaD0nc
— ICC (@ICC) January 6, 2024
लक्ष्मण और डिविलियर्स को छोड़ा पीछे
डेविड वॉर्नर (David Warner) ने तीसरे टेस्ट की पहली पारी में 34 और दूसरी पारी में 57 रन बनाए. अर्धशतक बनाते ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वीवीएस लक्ष्मण और एबी डिविलियर्स को पीछे छोड़ दिया है। वॉर्नर ने टेस्ट क्रिकेट में अब तक 8786 रन बनाए हैं. जबकि लक्ष्मण ने 8781 रन और डिविलियर्स ने 8765 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर ने बनाए हैं. उनके नाम 15921 रन हैं. रिकी पोंटिंग का नाम 13378 रनों के साथ दूसरे नंबर पर है.
The whole crowd at SCG were allowed to enter the ground to see Warner for one final time in Tests. pic.twitter.com/UVGQKoDLoY
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 6, 2024
SOG मैदान पर विशेष इंतजाम किए गए थे
अंतिम टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SOG) में खेला गया था। इस बीच मैदान में खास इंतजाम किये गये थे. वॉर्नर की आखिरी पारी देखने के लिए उनका पूरा परिवार भी स्टेडियम में मौजूद था. मैच के बाद डेविड वार्नर को देखने के लिए दर्शकों को भी मैदान में प्रवेश की अनुमति दी गई। जिसके बाद दर्शक मैदान के अंदर आए और डेविड वॉर्नर को आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट जर्सी में देखकर खुश हुए. वॉर्नर ने मैदान से ड्रेसिंग रूम तक जाते समय एक प्रशंसक को अपना हेलमेट और दस्ताने भी दिए।
FINAL WALK OF DAVID WARNER TOWARDS THE DRESSING ROOM…!!! 🫡
– Everyone stands up and applaud the legend.pic.twitter.com/jE4i1h38WE
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 6, 2024
तीनों फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन
डेविड वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है और अपने दम पर कई मैच जिताए हैं. जब वह लय में होते हैं तो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त कर सकते हैं।’ उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 112 टेस्ट मैचों में 26 शतकों सहित 8695 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 161 वनडे मैचों में 6932 रन और 99 टी20 मैचों में 3894 रन बनाए हैं. वनडे क्रिकेट में उनके नाम 22 शतक हैं.
Shan Masood, on behalf of the Pakistan team, gifts Babar Azam’s signed playing top to David Warner 🤝 #AUSvPAK pic.twitter.com/MCGUDQ9Bqv
— 7Cricket (@7Cricket) January 6, 2024
पाकिस्तानी कप्तान ने दिया तोहफा
पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान शान मसूद (Shan Masood) ने डेविड वार्नर (David Warner) को उनके आखिरी टेस्ट मैच में खिलाड़ियों द्वारा हस्ताक्षरित जर्सी उपहार में दी। कंगारू टीम के कप्तान पैट कमिंस ने मैच के बाद अपने बयान में वॉर्नर को लेकर कहा कि वॉर्नर की जगह लेना आसान नहीं होगा क्योंकि वो पिछले कई सालों से हर मैच में खेल रहे हैं. वह बहुत अच्छे खिलाड़ी रहे हैं और इसीलिए उनकी जगह लेना मुश्किल होगा.’ वॉर्नर ने टेस्ट क्रिकेट में 26 शतक और 37 अर्धशतक के साथ 8786 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें: ICC New Rules: आईसीसी ने एक बार फिर किया क्रिकेट के नियमों में बदलाव, जानिए नए नियम
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।