Cricketer K Hoysala: पिछले कुछ सालों में हार्ट अटैक की बिमारी पूरी दुनिया के लिए मुसीबत बन चुकी है। सोशल मीडिया पर हर रोज कोई ना कोई हार्ट अटैक से जुड़ा वीडियो देखने को मिल ही जाता है। अब एक बार फिर एक दिलदहला देने वाली घटना क्रिकेट के मैदान पर देखने को मिली। बता दें बेंगलुरु में खेली जा रही एजिस साउथ जोन सीरीज में एक क्रिकेटर की मैदान पर दिल का दौरा पड़ने से मोत हो गई। इस खिलाड़ी का नाम के होयसला (Cricketer K Hoysala) था। जो अपनी टीम के जीत का जश्न मना रहे थे।
क्रिकेट के मैदान पर पसरा मातम:
बता दें एजिस साउथ जोन सीरीज में कर्नाटक और तमिलनाडु के बीच मैच खेला गया। इस मैच में सब कुछ सही चल रहा था। लेकिन मैदान पर जीत का जश्न मनाने के दौरान ये विचलित करने वाली घटना सामने आई। कर्नाटक के पूर्व क्रिकेटर के होयसला ने दिल का दहला पड़ने के चलते 34 साल की उम्र निधन हो गया। उन्हें तुरंत हॉस्पिटल भी लेकर जाया गया, लेकिन तब के होयसला का निधन हो गया था। इस घटना से पूरे खेल जगत में शोक की लहर है।
लाइव मैच में खिलाड़ी को आया हार्ट अटैक:
बता दें होयसला कर्नाटक के लिए काफी समय से खेल रहे थे। उन्होंने कर्नाटक की अंडर-25 टीम का प्रतिनिधित्व भी किया था। इससे पहले उन्हें कर्नाटक प्रीमियर लीग में भी खेलता देखा गया था। वो एक ऑलराउंडर खिलाड़ी की भूमिका निभाते रहे थे। लेकिन इस मैच के बाद अचानक उनकी दिल का दौरा पड़ गया। जिससे उनकी तबियत बिगड़ गई और फिर उनकी मौत हो गई। यह घटना 22 फरवरी की बताई जा रही है।
बढ़ रही है हार्ट अटैक की बिमारी:
दुनियाभर में हार्ट अटैक की बिमारी काफी तेज़ी से बढ़ रही है। सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो सामने आते है जिसमें देखते-देखते व्यक्ति की हार्ट अटैक से जान चली जाती है। हाल ही में राजस्थान के नागौर में एक ड्राइवर को गाडी चलाते समय हार्ट अटैक आ गया था। जिसके बाद उसकी गाड़ी अनियंत्रित होकर भीड़ से जा घुसी गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई थी।
यह भी पढ़े: तीसरे टेस्ट से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, विराट कोहली पूरी सीरीज से हुए बाहर!
OTT INDIA खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।