India Vs Pakistan : भारत-पाकिस्तान के मैच में क्राइम ब्रांच रखेगी पैनी नजर, पुलिस भी लगाएगी गश्त…
India Vs Pakistan : भारत और पाकिस्तान के बीच कल 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच खेला जाएगा। इस बीच अहमदाबाद क्राइम ब्रांच की ओर से मोटेरा स्टेडियम के आसपास के इलाकों में लोहे की बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही शांति व्यवस्था बरकरार रखने के लिए अब पुलिस ने आसपास के इलाकों में गश्त लगाना शुरू कर दिया है। वहीं मैच के दिन शहर में नो फ्लाई जोन घोषित कर दिया गया है। बता दें कि भारत और पाकिस्तान दोनों टीम इस समय अहमदाबाद में मौजूद है।
क्राइ ब्रांच रखेगी पैनी नजर
अब मैच के दिन अहमदाबाद क्राइम ब्रांच भी स्टेडियम (India Vs Pakistan) पर पैनी नजर रखेगी। स्टेडियम में वीवीआईपी गेट के पास एक बंधा हुआ ड्रोन उड़ाया जाएगा। ड्रोन 120 मीटर की ऊंचाई पर उड़ान भरेगा और किसी भी अप्रिय घटना पर 4 किलोमीटर तक के इलाके पर नजर रखेगा। वहीं ये ड्रोन आसपास की सोसायटी की छतों पर लोगों पर नजर रखेंगे और सीधे कंट्रोल रूम को रिपोर्ट भी करेंगे। इससे पहले भी इस टेथर्ड ड्रोन का सफल प्रयोग अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने रथ यात्रा के दौरान किया था। जिसका गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी ने निरीक्षण भी किया। जिसमें रथयात्रा के पूरे रूट पर पैनी नजर रखी गई थी।
टक्कर का होगा मैच
क्रिकेट की बात करें तो पिछले काफी दिनों से इस मैच को लेकर बाजार गर्म रहा है। क्रिकेट फैंस इस मैच का कब से इंतजार कर रहे है। यही कारण है कि हाई डिमांड होने के कारण कई लोगों को तो मैच के टिकट भी नहीं मिल पाए हैं। बता दें कि भारत और पाकिस्तान (India Vs Pakistan)दोनों टीमों ने वर्ल्ड कप में अपने पहले दो मैच जीतकर अपने अभियान की अच्छी शुरुआत की है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला काफी रोमांचक होने की संभावना है।
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।