Honour killing in Badaun

Crime News: पति ने पहले अपनी पत्नी को कुल्हाड़ी के वार से किया लहूलुहान, फिर खुद ने ट्रेन के आगे लगाईं छलांग

Crime News: राजस्थान में आपरधिक घटना कम होने के बजाय बढ़ती जा रही है। भले ही प्रदेश के मुखिया सीएम गहलोत राजस्थान में अपराधों (Crime News) में कमी बताते हैं। लेकिन प्रदेश में रोजाना कई बड़ी आपरधिक घटना सामने आ रही है। अब मामला राजस्थान के चूरू जिले से सामने आया है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी के साथ दिलदहला देने वाली घटना को अंजाम दिया और फिर खुद ने भी ट्रेन के आगे छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली। मामला रतनगढ़ तहसील के गांव पायली का बताया जा रहा है।

पति ने पत्नी पर कुल्हाड़ी से किए आधा दर्जन वार:

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना चूरू जिले के रतनगढ़ तहसील की बताई जा रही हैं। यहां एक पति ने अपनी के साथ हुए घरेलू झगड़े के बाद गुस्से में दिलदहला देने वाली घटना को अंजाम दिया। पति ने गुस्से में आकर पत्नी पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर दिए। इस वारदात के बाद पति ने गांव के पास बने रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के आगे कूद कर सुसाइड कर लिया। घायल महिला की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। इस घटना के बाद गांव में सनसनी फ़ैल गई।

डेढ़ साल पहले हुई थी दोनों की शादी:

दोनों के बीच हुए घरेलू झगड़े के चलते पूरा परिवार एक झटके में खत्म हो गया। बताया जा रहा हैं कि दोनों की शादी डेढ़ साल पहले ही हुई थी। महिला को परिजनों ने हॉस्पिटल में भी भर्ती कराया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जबकि पति ने ट्रेन के आगे खुदकर अपनी जान दे दी। इस घटना को सुनने के बाद गांव में हर कोई हैरान रह गया।

ये भी पढ़ें: प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ी गई महिला, गांव वालों ने लड़के के साथ किया ये सलूक

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।