IPL 2024 CSK vs GT

IPL 2024 CSK vs GT: चेन्नई के सामने गुजरात टाइटंस की चुनौती, जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

IPL 2024 CSK vs GT: आईपीएल 2024 में शुरूआती मैचों में जबरदस्त रोमांच देखने को मिल रहा है। सोमवार को पंजाब और आरसीबी के बीच जोरदार घमासान देखने को मिला। अब एक बार फिर मंगलवार को आईपीएल में दो बड़ी टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है। मंगलवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस (IPL 2024 CSK vs GT) के बीच टक्कर होगी। दोनों टीमों ने अपने पहले मैच में जीत दर्ज की है। चलिए जानते हैं इस मैच से जुडी ये ख़ास जानकारी…

चेपक की पिच रिपोर्ट:

चेन्नई और गुजरात के बीच यह मुकाबला एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपक) में खेला जाना हैं। इस मैदान पर स्पिनर्स का बोलबाला देखने को मिलता हैं। अगर इस मैदान के औसत स्कोर की बात करें तो टी-20 मैचों में यह 160 रनों के करीब रहता हैं। यहां बल्लेबाज़ों और गेंदबाज़ों के लिए बराबरी की मदद रहती हैं। लेकिन शाम के समय दूसरी बल्लेबाज़ी वाली टीम को कुछ फायदा मिलता हैं। चेपक के मैदान पर आज दोनों टीमें अपने पहले मैच में जीत हासिल करने के बाद आमने-सामने होंगी।

दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड:

बता दें चेन्नई के मैदान पर जब CSK और गुजरात की टीम आमने-सामने होगी तो एक जबदरस्त टक्कर कि उम्मीद होगी। इस मैच से पहले दोनों टीमों के बीच 5 मुकाबले खेले गए है, जिसमें से गुजरात टाइटंस ने तीन और चेन्नई सुपर किंग्स ने दो मैच जीते हैं। ऐसे में चेन्नई के पास इस बार अपना हेड टू हेड रिकॉर्ड सुधारने का एक अच्छा मौका है। पिछले सीजन में फाइनल में चेन्नई ने गुजरात को हराकर खिताब अपने नाम किया था।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11:

चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, रवींद्र जड़ेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, महेश तीक्षणा, मुस्तफिजुर रहमान और तुषार देशपांडे

गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, विजय शंकर, डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, साई किशोर और स्पेंसर जॉनसन

ये भी पढ़ें: आरसीबी के सामने पंजाब किंग्स की चुनौती, बेंगलुरु के मैदान पर होगी जबरदस्त टक्कर