CSK vs RCB: आरसीबी और सीएसके के बीच कुछ ही देर में आईपीएल का मुकाबला खेला जाएगा। चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के बीच में आईपीएल 2025 का 8वां मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मैच सीएसके टीम के होम ग्राउंड चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा। इस मैच को लेकर जानें तमाम ख़ास जानकारी….
आरसीबी और सीएसके हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
आरसीबी और सीएसके के बीच जब भी कोई मुकाबला होता हैं तो चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा भारी रहता हैं। चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों के बीच अब तक 32 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें चेन्नई ने 21 में जीत हासिल की है जबकि आरसीबी को 11 मैचों में जीत मिली है। पिछले 5 में से 3 मुकाबलों में चेन्नई सुपर किंग्स जीती है।
आरसीबी और सीएसके मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
आईपीएल 2025 का 8वां मैच सीएसके और आरसीबी के बीच 28 मार्च को खेला जाएगा। यह मुकाबला चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला शुक्रवार को शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। इससे आधे घंटे पहले यानी 7 बजे टॉस होगा। क्रिकेट फैंस इस मुकाबले को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क चैनल पर देख सकते हैं। जबकि इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग फैंस जियो हॉटस्टार ऐप पर देख सकते हैं।
इस आईपीएल में दोनों टीमें इस प्रकार
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, यश दयाल, जोश हेजलवुड, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, लियाम लिविंगस्टोन, रसिक सलाम डार, सुयश शर्मा, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, देवदत्त पडिक्कल, स्वस्त चिकारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह और मोहित राठी
चेन्नई सुपर किंग्स- ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), महेंद्र धोनी, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, मथीशा पथिराना, नूर अहमद, रविचंद्रन अश्विन, डेवोन कॉन् कॉन्वे, सैयद खलील अहमद, रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर, सैम करन, शेख राशिद, अंशुल कंबोज, मुकेश चौधरी, दीपक हुड्डा, गुरजनप्रीत सिंह, नाथन एलिस, जेमी ओवर्टन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्णन घोष, श्रेयस गोपाल, वंश बेदी और आंद्रे सिद्धार्थ
ये भी पढ़ें:
न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका
इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया