Cyber Fraud Alert Scammers hackers use five tricks for cyber fraud

Cyber Fraud Alert : इन पांच तरीकों से लूटे जाते है आपके पैसे, जानें हैकर्स कैसे करते है आपका एकाउंट खाली…

Cyber Fraud Alert आज के समय में सारी चीजें ऑनलाइन मिलने लगी है, ऐसे में सारी खरीददारी अब ऑनलाइन होती है। इसके साथ ही लोग आजकल सोशल मीडिया पर भी काफी समय बिताने लगे है। ऐसे में हैकर्स हमेशा आपका एकाउंट खाली करने के जुगाड़ में रहते है। हैकर्स अक्सर उन्हीं लोगों को अपना शिकार बनाते है, जो इस इंटरनेट की दुनिया के बारे में थोड़ा कम जानते है। जिसके कारण हैकर्स इन्हें आसानी से अपने जाल में फंसा लेते है। ये ब्लैकहैट हैकर्स अक्सर लोगों को अपना शिकार बनाने के लिए जिन पांच तरीकों का इस्तेमाल करते आज हम आपको उन्हीं तरीकों के बारे में बताने वाले है, ताकि कोई हैकर आपकी मेहनत की कमाई एक झटके में साफ न कर दे।

लिंक भेजकर बनाते है शिकार

अक्सर इस तरह के हैकर्स आपके फोन में आए एक लिंक से ही आपका एकाउंट साफ कर सकते है। इस तरह के लिंक वाले मैसेज आपको एक छलावे के साथ आते है, जिसमें आपको लुभाने के लिए कुछ फ्री देने या किसी ब्रांड में सेल होने का लालच दिया जाता है। जैसे ही आप उस लिंक में क्लिक करते है तो वह आपसे डिटेल मांगता है, जिसके बाद आप ठगी का शिकार हो जाते है और हैकर्स आपकी कमाई पूरी तरह से उड़ाकर गायब हो जाते है। ऐसे में आपको इससे बचने के लिए किसी भी तरह के अनजाने लिंक पर क्लिक नहीं करना चाहिए।

ओटीपी मांगकर

हैकर्स को किसी भी तरह से आपके फोन का एक्सेस चाहिए ताकि वह आपकी सारी जानकारी जुटाकर आपकी मेहनत की कमाई उड़ा सके, ऐसे में अगर आपने लिंक में क्लिक नहीं किया तो वह आपको ओटीपी सेंड करेंगे और आपसे फोन पर ओटीपी पूछेंगे। अगर आपने अपना वन टाइम पासर्वड (ओटीपी) उनसे शेयर कर दिया तो वह आपका एकाउंट साफ कर देंगे। इससे बचने के लिए आपको किसी भी तरह का ओटीपी आपको शेयर नहीं करना है।

बैंक ट्रांसफर रिक्वेस्ट

अगर कोई शख्स आपसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर या किसी अन्य ऑनलाइन माध्यम से बैंक ट्रांसफर करने की रिक्वेस्ट कर रहा है तो आपको ऐसा करने से बचना चाहिए और तुरंत अलर्ट मोड पर आ जाना चाहिए क्योंकि इससे आपका अकाउंट खाली हो सकता है।

यह भी पढ़े – Skin Care Mistakes : अनजाने में की गई ये 5 गलतियां आपके चेहरे की उड़ा सकती है रंगत…

समस्या का समाधान देकर

हैकर्स अक्सर आपको लालच देने की कोशिश करते है, ऐसे में अगर किसी को अपनी समस्या का समाधान मिलता है तो वह आसानी से किसी पर भरोसा कर लेता है। बस यहीं हैकर्स आपके भरोसे का फायदा उठाते है और आप के साथ ठगी कर लेते है। इससे बचाव के लिए आपको सोशल मीडिया पर किसी पर भरोसा नहीं करना है।

ब्रांड के नाम पर झांसा

हैकर्स ये जानते है कि लोगों को ब्रांड पसंद है तो ऐसे में अगर उन लोगों को कम पैसे में ब्रांड का लालच दिया जाए तो उन्हें आसानी से ठगी का शिकार बनाया जा सकता है। इससे बचाव के लिए अगर आपको कोई भी इस तरह के लुभावने ऑफर दे तो तुरंत ही उस एकाउंट के खिलाफ रिपोर्ट करे और ब्लाक कर दे।

यह भी पढ़ें – Healthy Lifestyle Routine: टॉयलेट सीट से ज्यादा गंदे होते है तकिये, 17 गुना ज्यादा पाए जाते है बैक्टीरिया

OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।