Cyber frauds: देशभर में पिछले कुछ सालों से ऑनलाइन लेन-देन काफी देखने को मिल रहा है। आजकल लोग लाखों रूपये तक का भुगतान ऑनलाइन ही करना पसंद करते हैं। लेकिन इसके साथ कई लोग साइबर ठग (Cyber frauds) के जाल में फंस कर अपना बड़ा नुकसान कर लेते हैं। सरकार द्वारा अलग-अलग तरह से जागरूकता अभियान चलाने के बावजूद कुछ लोग इसका शिकार हो जाते हैं। ऐसा ही एक मामला जयपुर में सामने आया है, जहां दो युवकों को सोशल मीडिया पर लाइक करने पर कमाई के चक्कर में लाखों रुपए का चूना लगा दिया।
सोशल मीडिया पर लाइक के चक्कर में हुए ठगी का शिकार:
बता देन ऑनलाइन लेन-देन के साथ-साथ सोशल मीडिया का भी प्रचलन काफी देखने को मिला है।साइबर ठग सोशल मीडिया पर भी लोगों को नए-नए तरीके से ठगने का रास्ता निकाल लेते हैं। अब जयपुर में दो युवकों के साथ सोशल मीडिया पर लाइक करने पर कमाई के चक्कर में लाखों रुपए का चूना लगा दिया। बदमाशों ने इंस्टाग्राम पर लाइक और फॉलो करने पर कमाई की बात कहकर बैंक बैलेंस खाली कर दिया। ठगी के शिकार दोनों युवकों ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करवाई है।
पार्ट टाइम जॉब का ऑफर:
युवक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि ”उसे एक मैसेज को लाइक करने की एवज में 50 रुपए देने की डील हुई। कुछ दिन पैसा भी दिया गया। लेकिन उसके बाद अचानक उसके खाते से तीन-चार बार में साइबर ठगों ने 8 लाख से अधिक रूपये निकाल लिए। लगातार पैसा निकलता रहा तो बैंक खाते ब्लॉक कराए गए। इसके अलावा जयपुर के एक दूसरे थाने में भी एक ऐसा ही मामला दर्ज हुआ है, जहां भी युवक के साथ 2.5 लाख रूपये की ठगी हुई है।
ये भी पढ़ें: एटीएम से पैसे निकलवाने गई युवती के साथ हुआ कुछ ऐसा, जिसे जानकर आपके होश उड़ जाएंगे!
OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।