Datiji maharaj : श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर परमहंस दाती जी महाराज ने अपनी दो धर्मपुत्रियों का किया कन्यादान

Pali news Dati Maharaj पाली। श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर परमहंस दाती जी महाराज ने अपनी दो धर्मपुत्रियों का किया सोमवार को कन्यादान किया। जिले के सोजत के निकटवर्ती गांव आलावास में यह शादियां धूमधाम से संपन्न हुई। बताया जाता है कि करीब 11 साल पूर्व एक हादसा हुआ था जिसमें पति पत्नि ने अपनी जान गंवा दी थी। इस दौरान उनके 6 पुत्र और पुत्रियां निराश्रित हो गईं थीं। प्रशासन के अनुमोदन पर इन्हें गुरुकुल आलावास शिक्षा दीक्षा देकर दाती महाराज ने इन्हें बड़ा किया। इन्हीं में से दो पुत्रियों की शादी दाती जी महाराज नें सोमवार को धूमधाम से की।

इस अवसर पर दाती महाराज ने कहा कि यह उनका सौभाग्य हैं कि उन्हें यह सेवा करने का मौका मिला। इस मौके पूर्व केबिना मंत्री लक्ष्मी नारायण दवे, समाजसेवी केवल चंद मांडोत, समाजसेवी अमरंजय कुमार चेनराज सोजत, पूर्व चेयरमैन मोहन लाल टांक, गजेन्द्र सोनी, मनीष राठी, जयसिंह सांखला, गंगा सिंह जैतावत, पूर्व सेवादल अध्यक्ष जब्बर सिंह राजपुरोहित, मदनसिंह इंदा, मुरली गहलोत, नरेन्द्र, नरेश, चेतन, पारसमल आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें : Hanuman Jayanti 2024 Rashifal: हनुमान जयंती पर इन राशियों का होगा भाग्योदय,10 साल बाद शनि का कुंभ में शुभ संयोग

इन संतो का रहा सान्निध्य

निरंजनी अखाड़ा के महामंडलेश्वर व राष्ट्रीय संत सेवा एंड गौ रक्षा कल्याण परिषद दिल्ली के अध्यक्ष स्वामी हरिओमगिरी जी महाराज, श्रीमहंत दयालपुरी जी महाराज, श्रीमहंत भोलागिरी जी महाराज, श्रीमहंत कन्हैया गिरी जी महाराज, श्रीमहंत श्रद्धा पुरी जी महाराज, श्रीमहंत दयापुरी जी महाराज का शुभ आशीर्वाद रहा।