David Warner Records: पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी टेस्ट के बाद डेविड वार्नर ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया। ऑस्ट्रेलिया की टीम में मैथ्यू हेडन के बाद उनकी कमी डेविड वार्नर (David Warner Records) ने पूरी की। वार्नर ने टेस्ट क्रिकेट में भी आक्रमक बैटिंग अंदाज़ से फैंस का दिल जीता। कई बार वार्नर ने टेस्ट क्रिकेट में वनडे क्रिकेट स्टाइल में शतक जड़े। उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में एक तिहरा शतक भी दर्ज हैं। वार्नर की हमेशा टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज़ वीरेंदर सहवाग से तुलना होती रही हैं।
डेविड वार्नर ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में कुल 112 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान वार्नर ने करीब 45 की औसत से 8786 रन बनाये हैं। वार्नर के नाम टेस्ट क्रिकेट में 26 शतक भी दर्ज हैं। जबकि उन्होंने 37 पारियों में फिफ्टी जड़ी हैं। इसके अलावा उनके बल्ले से तीन दोहरे शतक और एक तीसरा शतक भी निकला। उनका सर्वाधिक स्कोर 335 रनों का था, जो वार्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था। करीब 2 दशक तक वार्नर ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख बल्लेबाज़ रहे हैं। चलिए जानते वार्नर की तीन ऐसी टेस्ट पारियां जिसके लिए उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा।
1) 335* vs पाकिस्तान (2019)
डेविड वार्नर ने अपने करियर की अंतिम सीरीज पाकिस्तान के खिलाफ खेली है। पाकिस्तान के पास हमेशा से तेज़ गेंदबाज़ों की भरमार रही है। इसके बावजूद वार्नर को पाकिस्तान के सामने खेलने में बहुत मज़ा आता है। डेविड वार्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ साल 2019 में 335 रनों की नाबाद ताबड़तोड़ पारी खेली थी। यह किसी भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ द्वारा बनाया गया दूसरा सबसे बड़ा स्कोर था। वार्नर ने अपनी इस पारी में 411 गेंदों पर करीब 80 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की। इस दौरान उनके बल्ले से 39 चौके और एक छक्का जड़ा।
2) 253 vs न्यूज़ीलैंड (2015)
डेविड वार्नर ने साल 2015 में पर्थ के ऐतिहासिक मैदान पर कीवी गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई की थी। यह वार्नर के करियर का पहला दोहरा शतक था। यह पारी वार्नर की सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक थी। इस पारी में उन्होंने केवल 286 गेंदों पर 253 ठोक दिए। इस पारी में उनके बल्ले से 24 चौके और दो छक्के भी निकले। न्यूज़ीलैंड के मजबूत बोलिंग अटैक के सामने किसी भी बल्लेबाज़ के लिए ऐसी पारी आसान नहीं थी। लेकिन वार्नर ने ताबड़तोड़ अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए दोहरा शतक जड़ा।
3) 180 vs इंडिया (2012)
भारत के खिलाफ भी डेविड वार्नर का बल्ला जमकर रन बनाता था। अगर भारत के खिलाफ उनकी सबसे शानदार पारी की बात करें तो यह साल 2012 में देखने को मिली थी। इस पारी में वार्नर ने टी-20 के अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए सिर्फ 153 गेंदों पर 180 रन बनाये थे। वार्नर ने इस पारी में 20 चौके और पांच छक्के जड़े। वार्नर ने इस पारी में 113 के स्ट्राइक रेट से रन बनाये थे। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को एक पारी और 37 रनों से हरा दिया था।
ये भी पढ़ें: किसी अभिनेत्री से कम नहीं हैं केशव महाराज की वाइफ, भारत से हैं खास कनेक्शन
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।