Deepika And Ranveer: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने कल ही अपने फैंस के साथ एक गुड न्यूज़ शेयर की है। इसके बाद कपल की और भी ज्यादा चर्चा हो रही है, दोनों कपल की इस बात से हर कोई बहुत खुश हो गया है। जिसके बाद हर कोई उनकी एक झलक पाने के लिए एक्साइटेड है, ऐसे में पसंदीदा कपल को कल अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन के लिए रवाना होते हुए स्पॉट किया गया है।
#WATCH | Gujarat | Bollywood couple Deepika Padukone and Ranveer Singh arrive in Jamnagar for the three-day pre-wedding celebrations of Anant Ambani and Radhika Merchant. pic.twitter.com/D9QQ8KXEZs
— ANI (@ANI) February 29, 2024
पत्नी का इस तरह रख रहे हैं रणवीर ध्यान
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह सिर्फ कुछ महीनों बाद पेरेंट्स बनने वाले हैं। परन्तु इससे पहले इन्हें अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन में जाते हुए देखा। दोनों कपल के लुक की बात करें तो कपल ने वाइट कलर का ऑउटफिट पहना है, सोशल मीडिया पर कपल का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में रणवीर वाइफ को प्रोटेक्ट करते हुए भी नजर आ रहे हैं
दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह का लुक
वीडियो में दीपिका पादुकोण ने व्हाइट कलर आउटफिट पहना है और बालों का बन बनाया हुआ है। साथ ही रणवीर सिंह ने भी वाइट कलर का ऑउटफिट पहना जिसमें वाइट पेंट है और वाइट हुडी पहनी है। दीपिका के गुड न्यूज़ शेयर करने के बाद सभी कपल को बधाईयां दे रहे हैं, साथ ही कल कपल को एयरपोर्ट पर स्पॉट भी किया गया था। ऐसा इसलिए क्यूंकि दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह, अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन में जा रहे हैं।
रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण वर्क
दीपिका और रणवीर हमेशा से अपने अलग अंदाज को लेकर चर्चा में रहते हैं, अब प्रेग्नेंसी की बात के बाद कपल ने और सुर्खियां बटोरी है। बता दें कि एक्ट्रेस की लास्ट मूवी ‘फाइटर’ थी जिसने लोगों का प्यार जीत लिया था। अब दीपिका पादुकोण को ‘सिंघम अगेन’ और भी कई फिल्म में देखा जाएगा। दोनों कपल को प्यार दिया जा रहा है।
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें