पंजाब गायक और एक्टर दिलजीत दोसांझ इन दिनों देश के कई शहरों में अपने कॉन्सर्ट कर रहे हैं। बैंगलोर में हुए दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट ( diljit dosanjh concert) में बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (deepika padukone) भी पहुंची।के कई शहरों में अपने कॉन्सर्ट कर रहे हैं। उनके कॉन्सर्ट में फैंस की भारी भीड़ उमड़ रही है। दिलजीत की दीवानगी बॉलीवुड स्टार्स पर भी देखने को मिल रही है। उनके कॉन्सर्ट में कई बॉलीवुड एक्टर-एक्ट्रैस भी पहुंच रहे हैं। वहीं
दिलजीत के कॉन्सर्ट में पहुंचकर दीपिका ने फैंस को किया हैरान
दिलजीत के कॉन्सर्ट में पहुंच कर दीपिका ने फैंस को हैरान कर दिया। कॉन्सर्ट से जुड़ा उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह दिलजीत को कन्न बोलना सिखा रही हैं। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे कॉन्सर्ट में मौजूद लोग दिलजीत की आवाज पर झूम रहे होते हैं, तभी बीच में दीपीका के स्वागत की बात होती है। जिसे सुन दीपिका के फैंस खुश हो जाते हैं।
Better quality videos are here! Deepika Padukone on stage with Diljit at his concert in Bangalore #DeepikaPadukone #DiljitDosanjh pic.twitter.com/lIrb3GCZG8
— Deepika Padukone Fanpage (@DeepikaAccess) December 6, 2024
दीपिका ने दिलजीत को सिखाया कन्नड बोलना
दिलजीत दीपिका का स्टेज पर स्वागत करते है। दीपिका के स्टेज पर आते ही फैंन खुशी से झूमने लगते हैं। फिर दीपिका दिलजीत को कन्नड में ‘नानू निनिगे प्रीतिस्टिनी’ बोलना सिखाती हैं। जिसे दिलजीत दीपिका के साथ- साथ दोहराते हैं। इसके बाद दिलजीत दीपिका की तारीफ करते हुए कहते हैं कि उन्होंने शानदार किया किया है। हम उन्हें बड़े पर्दे पर देखते हैं, लेकिन आज वह हमारे सामने हैं। मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि मैं उन्हें इतने करीब से देखूंगा। दीपिका ने अपने दम पर बॉलिवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। हम सभी को उन पर गर्व है।
Started the year with @diljitdosanjh‘s cameo at Ed Sheeran’s concert, ending with Deepika Padukone’s cameo at Diljit’s concert 😂 pic.twitter.com/BNlni2KQLj
— Vaibhav Raj Singh (@vrs2001) December 6, 2024
बेटी दुआ की परवरिश में व्यस्थ है दीपिका
बता दें कि इन दिनों दीपिका अपनी बेटी दुआ के साथ टाइम स्पेड कर रही है। एक्ट्रेस सितंबर में मां बनी थी। जिसके बाद वह मीडिया से थोड़ी दूर हैं। अभी दीपिका अपनी बेटी की परवरिश में व्यस्थ हैं और काम से भी ब्रेक लिया हुआ है। मां बनने के इतने महीने बाद दीपिका किसी शो में नजर आईं हैं।
- ये भी पढ़ेंः
- ▪Pushpa 2 Online Leaked : रिलीज के पहले दिन इंटरनेट पर लीक हुई ‘पुष्पा 2’, फिल्म की टीम में उठाया कड़ा कदम
- ▪Fahad Faasil Bollywood Debut : पुष्पा 2 का ये सुपरस्टार बॉलीवुड में करेगा डेब्यू, इम्तियाज अली की फिल्म में करेंगे काम
- ▪Pushpa 2 Advance Ticket Booking :पुष्पा 2 की एडवांस बुकिंग ने रचा इतिहास, रिलीज से पहले बिकी 20 लाख टिकटें